हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अर्जुन चौटाला ने कहा चमगादड़ तो भड़के भाई दिग्विजय, जानिए चौटाला परिवार में कब-कब हुई तीखी बयानबाजी

चुनाव नजदीक आते ही हरियाणा के चौटाला परिवार में बयानबाजी (Chautala Family Fight in Haryana) का दौर फिर से शुरू हो गया है. अजय चौटाला और उनके बेटे दुष्यंत ने इनेलो से अलग होकर जबसे नई पार्टी बनाई है, दोनों परिवारों के बीच तल्खी जारी है. यहां तक कि खुले मंच से दोनों परिवारों में तीथा भरी बयानबाजी होती रही है. एक बार फिर मंगलवार को अर्जुन चौटाला ने जेजेपी को चमगादड़ कहा तो दिग्विजय चौटाला ने पलवटवार किया. आइये आपको बताते हैं कि चौटाला परिवार में सियासत से हटकर कैसे जुबानी जंग होती रही है.

Digvijay Chautala attack on Arjun Chautala
Digvijay Chautala attack on Arjun Chautala

By

Published : Jun 7, 2023, 6:01 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 5:31 PM IST

चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला (Digvijay Chautala) ने अपने चचेरे भाई एवं इनेलो नेता अर्जुन चौटाला के एक बयान पर पलटवार किया है. दिग्विजय ने राजस्थान दौरे के दौरान पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में तंज कसते हुए कहा कि अर्जुन के मुताबिक हम चमगादड़ सही, मगर मेरे चचेरे भाई कर्ण और अर्जुन तो कोहिनूर के हीरे के समान हैं. दिग्विजय ने कहा कि मैं अपने हीरे-मोती जैसे भाइयों को शुभकामनाएं देता हूं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं. मुझे खुशी होगी अगर वे दोनों खुद भी कामयाब हों और अपनी पार्टी को भी कामयाब करें.

आपको बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल का अभी हरियाणा में केवल एक विधायक हैं, जो खुद अभय सिंह चौटाला हैं. अभय चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला 2019 लोकसभा चुनाव में कुरुक्षेत्र सीट से इनेलो के उम्मीदवार थे. लेकिन इस चुनाव में उन्हें बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अर्जुन चौटाला पांचवे नंबर पर रहे. उन्हें जेजेपी के उम्मीदवार जयभगवान शर्मा से भी कम वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई.

ये भी पढ़ें-इनेलो नेता अर्जुन चौटाला ने जेजेपी को कहा चमगादड़, चचेरे भाई और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर दिया ये बड़ा बयान

दिग्विजय चौटाला ने राजनीति में भाषा की गरिमा और व्यक्तिगत आरोपों के सवाल पर कहा कि मेरे दोनों चचेरे भाई चाचा अभय सिंह चौटाला के राजनीतिक पद चिन्हों पर चल रहे हैं और लूट खसोट, गुंडागर्दी, अभद्र व्यवहार और भद्दी शब्दावली अब उनके भाइयों के व्यक्तित्व में भी आ गई है. दिग्विजय ने कहा कि फिर भी वो कामना करते हैं कि उनके दोनों भाई परिपक्व नेता के रूप में उभरें और उनका भविष्य उज्जवल हो.

अभय चौटाला और अजय चौटाला (फाइल फोटो)

अर्जुन चौटाला ने क्या कहा था- दरअसल मंगलवार को इनेलो की परिवर्तन यात्रा के तहत फतेहाबाद पहुंचे अर्जुन चौटाला ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ने के सवाल पर जेजेपी पर हमला बोला था. अर्जुन चौटाला ने कहा था कि जेजेपी बेइज्जत होकर बीजेपी के साथ चमगादड़ की तरह चिपक गई है जो गर्म चिमटे से भी नहीं अलग होगी. दुष्यंत चौटाला अलग होंगे तो उन पर केस हो जायेगा. वो डरे हुए हैं. जो डर जाता है वो दब जाता है.

चौटाला परिवार में जुबानी जंग कोई पहली बार नहीं हो रही है. दिसंबर 2018 में इनेलो से अलग होकर अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला ने अपनी अलग पार्टी बनाई थी. उसके बाद से ही दोनों परिवारों के बीच सियासी जंग से हटकर व्यक्तिगत बयानबाजी भी जारी है. कभी अजय और अभय चौटाला के बीच तो कभी चाचा और भतीजों के बीच तल्ख बयानबाजी सुनने को मिली है. आइये आपको बताते हैं कि चौटाला परिवार में किस तरह कई बार तीखी बयानबाजी हो चुकी है.

ये भी पढ़ें-चाचा अभय चौटाला पर दिग्विजय चौटाला का हमला, सुनिए क्यों कहा- शर्मिंदा अभय चौटाला को होना चाहिए हमें नहीं

अभय का भाई अजय पर हमला- अभय चौटाला ने अजय चौटाला के एक बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अजय में अगर शर्मलाज है तो वो भी इनेलो में वापसी कर सकता है. दरअसल अजय चौटाला ने अलग पार्टी बनाने के बाद इनेलो पर तंज कसते हुए कहा था कि इनेलो में वही लोग बचे हैं जो ओमप्रकाश चौटाला की शर्मलाज करते हैं. जिस पर अभय चौटाला ने कहा कि एक बात पक्की है कि जो छोड़कर गये हैं वो चौटाला साबह की शर्मलाज नहीं करते. ये बयान 9 जून 2020 का है.

दुष्यंत चौटाला और अभय चौटाला (फाइल फोटो)
  1. चाचा और भतीचे में शेर-गीदड़ की बयानबाजी- ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला की जीत पर बोलते हुए 9 नवंबर 2021 को दिग्विजय चौटाला ने चाचा अभय चौटाला पर तीखा हमला किया था. दिग्विजय ने कहा था कि जो लोग घर में जीतकर शोर मचाते हैं वो गीदड़ होते हैं शेर नहीं. घर से बाहर निकलकर दहाड़ने वाले असली शेर होते हैं. दिग्विजय चौटाला ने कहा कि ऐलनाबाद उपचुनाव में अभय चौटाला की जीत का अंतर पहले से आधा हो गया. इससे साबित होता है कि जनता का विश्वास उनमें कम हो गया है.
  2. ओपी चौटाला ने दुष्यंत को धोखेबाज कहा- 7 दिसंबर 2021 को एक कार्यक्रम के दौरान ओपी चौटाला ने कहा था कि अनुशासनहीनता दिखाने वालों को कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने इस दौरान दुष्यंत चौटाला को धोखेबाज और सत्ता का लोभी बताया. ओपी चौटाला इससे पहले कह चुके हैं कि मैं गद्दारों को कभी माफ नहीं करता.
  3. अभय चौटाला को शर्मिंदा होना चाहिए- परिवार में माफी मांगने के सवाल पर 22 सितंबर 2022 को दिग्विजय चौटाला ने चाचा अभय चौटाला पर कड़ा प्रहार किया था. दिग्विजय ने कहा था कि बड़ों से माफी मांगने में कोई गुरेज नहीं होता. लेकिन अभय चौटाला को भी अजय चौटाला से माफी मांगनी चाहिए. अभय चौटाला ने जब अजय चौटाला को पार्टी से निकाला था तब वो जेल में थे. इसके लिए उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए.
  4. दुष्यंत चौटाला को सबसे बड़ा चोर कहा- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान अभय चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट की जमीन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर जमकर हमला बोला. अभय चौटाला के आरोपों पर जवाब देते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि एयरपोर्ट के साथ बनने वाला रास्ता एयरपोर्ट की जमीन पर है. वो जमीन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की है. आप सदन को गुमराह कर रहे हैं. इस पर भड़कते हुए अभय चौटाला ने कहा कि अगर जमीनें तेरी कंपनी के नाम पर खरीदी हुई मिलीं तो क्या करेगा. दूसरों की बात क्या करता है, सबसे बड़ा चोर तो तू है. सारा प्रदेश लूटकर सफाई देता है. ये मामला 21 फरवरी 2023 का है.
  5. दुष्यंत ने चाचा को बताया नॉन सीरियस- ये बयान 26 फरवरी 2023 का है. अभय चौटाला ने दुष्यंत पर हिसार एयरपोर्ट की जमीन में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. जब इस पर दुष्यंत चौटाला से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि मैं नॉन सीरियस लोगों के सवालों का जवाब नहीं देता. फैक्ट पर बात करता हूं.
  6. दुष्यंत चौटाला जेल जायेगा- हरियाणा परिवर्तन यात्रा के दौरान गोहाना पहुंचे पहुंचे अभय चौटाला ने 2 मई 2023 को कहा था कि विधानसभा में शराब माफिया को लेकर मुख्यमंत्री खुद को क्लीन चिट दे रहे थे. अभय चौटाला ने आगे कहा कि जैसे मनीष सिसोदिया को बीजेपी ने शराब नीति को लेकर जेल में डाला है, वैसे ही दुष्यंत चौटाला भी जेल जायेगा. इन्हीं घोटालों में बीजेपी खुद उसे जेल भेजेगी.
  7. ओपी चौटाला का दुष्यंत पर हमला- 17 मई 2023 को ओम प्रकाश चौटाला ने दुष्यंत चौटाला पर हमला बोलते हुए कहा था कि अगर वो वापस आना भी चाहे तो नहीं लेंगे. क्योंकि सत्ता पक्ष के साथ जाकर वो खुद बदनाम हो चुका है. उसका कार्यक्रमों में विरोध हो रहा है.

ये भी पढ़ें-दुष्यंत चौटाला ने अभय चौटाला को बताया नॉन सीरियस पॉलिटिशियन

Last Updated : Jul 25, 2023, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details