हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने तीन विधायकी पेंशन छोड़ने का किया ऐलान, बोले- हरियाणा में भी बने कानून - Haryana latest news

हरियाणा के पूर्व मंत्री चौधरी निर्मल सिंह ने अपनी तीन बार की विधायक पेंशन छोड़ने का ऐलान कर (Nirmal Singh left mla pension) दिया है. साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार से इस संबंध में कानून लागू करने की भी मांग की है.

Nirmal Singh announced to leave legislative pension
Nirmal Singh announced to leave legislative pension

By

Published : Apr 9, 2022, 3:20 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 3:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मंत्री और हाल ही में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए निर्मल सिंह ने शनिवार को विधायकी पेंशन (Nirmal Singh left mla pension) छोड़ने का ऐलान किया. दरअसल पंजाब सरकार ने विधायकों को केवल एक बार की विधयाकी पेंशन देने का निर्णय लिया है. जिसका स्वागत करते हुए निर्मल सिंह ने अपनी तीन बार की पेंशन छोड़ने का फैसला ले लिया है. निर्मल सिंह ने हरियाणा सरकार से भी ये कानून लागू करने की मांग की है.

पूर्व मंत्री और पूर्व कांग्रेसी नेता निर्मल सिंह चार बार विधायक रह चुके हैं. दरअसल पंजाब सरकार ने पूर्व विधायकों की पेंशन को लेकर नया कानून बनाया है. जिसमें कोई नेता चाहे जितनी बार विधायक रहे लेकिन उसे पेंशन केवल एक बार की ही मिलेगी. शनिवार को राज्यसभा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के हरियाणा प्रभारी सुशील गुप्ता और निर्मल सिंह की चंडीगढ़ में प्रेसवार्ता हुई. इस प्रेस वार्ता में उन्होंने पंजाब सरकार द्वारा विधायक पेंशन को लेकर लिए गए फैसले का स्वागत किया. इस दौरान पूर्व विधायक और निर्मल सिंह ने कहा कि हमारी मांग ही कि सरकार हरियाणा में भी (legislative pension in Haryana) केवल एक पेंशन का ये कानून लागू करे.

इसके अलावा चौधरी निर्मल सिंह ने अपनी तीन बार की विधायकी पेंशन छोड़ने का ऐलान भी कर दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में इस कानून को लागू करवाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिख दिया है. इस दौरान सुशील गुप्ता ने बताया कि 2018 में 23 करोड़ पूर्व विधायको की पेंशन थी और 2021 में 30.5 करोड़ की पेंशन विधायको को मिलती है. जिनमें से कई विधायक हैं, जो लाखों में पेंशन ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- जानिए कौन हैं आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री निर्मल सिंह, कितना बदलेगी हरियाणा की सियासत?

सुशील गुप्ता ने बताया कि आम आदमी पार्टी के जितने भी विधायक हैं, वो एक बार से ज्यादा पेंशन नहीं लेंगे. साथ ही सुशील गुप्ता ने पूर्व विधायकों की पेंशन बंद कर गरीब परिवारों को मदद और शिक्षा में उस राशि का इस्तेमाल करने की मांग की है. इसके साथ ही सुशील गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी 2024 में जब हरियाणा में सरकार बनाएगी, तो हरियाणा के हितों को आगे रखते हुए काम करेगी. वहीं चंडीगढ़ के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अन्य पार्टी इस को लेकर राजनीति कर रही है. आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर हम इसका समाधान निकालेंगे और हरियाणा का हिस्सा हरियाणा को दिलाकर रहेंगे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Apr 9, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details