हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

IPS हेमंत कलसन पर गिरी गाज, तमिलनाडु में गोलियां चलाने का आरोप - haryana

तमिलनाडु में गोलियां चलाने का आरोप में हरियाणा सरकार के आईपीएस अधिकारी हेमंत कलसन के खिलाफ चार्जशीट की कार्रवाई जारी है.

हेमंत कलसन, आईपीएस अधिकारी

By

Published : Apr 5, 2019, 8:09 AM IST

Updated : Apr 5, 2019, 11:47 AM IST

चंडीगढ़: तमिलनाडु में पोस्टेड हरियाणा सरकार के आईपीएस अधिकारी हेमंत कलसन के खिलाफ चार्जशीट की कार्रवाई की जा रही है. उनपर तमिलनाडु में गोलियां चलाने का आरोप है.

चुनाव आयोग ने हेमंत कलसन को सस्पेंड करने और मेजर पैनल्टी के लिए चार्जशीट के आदेश दिए थे. हरियाणा के गृह सचिव एसएस प्रसाद ने बताया कि सस्पेंशन के आदेश जारी हो चुके हैं और चार्जशीट जारी करने का प्रोसेस चल रहा है.

दरअसल हेमंत कलसन के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर गृह विभाग ने एलआर के पास भेज दी है. जिसके बाद चार्जशीट जारी होने के 15 दिन के अंदर उन्हें जवाब देना होगा.

वहीं हरियाणा के एक अन्य आईपीएस अधिकारी देशराज सिंह जो की तेलंगाना में भेजे गए थे. उन्हें भी चुनाव आयोग ने वापस भेज दिया है. गृह सचिव ने कहा कि उन्हें वापस भेजा है, लेकिन चुनाव आयोग ने अभी उनके खिलाफ कोई बात नहीं कही है.

एसएस प्रसाद, गृह सचिव

गृह सचिव ने कहा कि उन्हें वहां की ड्यूटी से हटा दिया गया है, लेकिन क्यों हटाया गया है. इसकी जानकारी अभी लिखित में हमारे पास नहीं आई है.

Last Updated : Apr 5, 2019, 11:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details