चंडीगढ़: प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू के समय में एक बार फिर बदलाव कर दिया है. इससे पहले रात 10:30 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया गया था तो अब 10 बजे से 5 बजे तक कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी किए गए है.
वहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रॉक गार्डन को भी अगले आदेशों तक बंद कर दिया गया है. प्रशासन ने सुखना लेक को अगले अगले आदेशों तक बंद कर दिया है.
ये भी पढ़ें:पलवल में नाइट कर्फ्यू के बाद बंद दिखाई दिए बाजार, लोगों ने जताई सरकार के फैसले पर आपत्ति
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि एक बार फिर कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है जिसे देखते हुए सेक्टर 48 में स्थित अस्पताल में बैड बढ़ाने के आदेश दे दिए गए हैं. वहीं शहर में 30 नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. आपको बता दें कि चंडीगढ़ में अभी तक कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर 58 हजार चालान किए गए हैं.