चंडीगढ़: जननायक जनता पार्टी ने संगठन ने बहुत से नए पदाधिकारियों की भर्तियां की है. जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मंथन के बाद सभी 22 जिलों में जिला अध्यक्षों और हिसार में प्रभारी की नियुक्ति की लिस्ट जारी की है. जिला अध्यक्षों की जिम्मेदारी पाने वालों में 15 नए चेहरे हैं. जबकि 7 जिला अध्यक्ष पहले से ही पदों पर हैं. जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्षों में कई युवा शामिल हैं.
जननायक जनता पार्टी कैथल में पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष रणदीप कौल और करनाल में गुरदेव रंभा को जिला अध्यक्ष बनाया है. वहीं, पंचकूला जिले में पूर्व प्रदेश महासचिव दिलबाग नैन, यमुनानगर में गुरविंद्र तेजली, अंबाला जिले में दलबीर पूनिया, कुरुक्षेत्र में कुलदीप जाखवाला, इसी तरह पानीपत जिले में सुरेंद्र धौला, सोनीपत में पूर्व जिला परिषद चेयरमैन राज सिंह दहिया, फतेहाबाद में रविंद्र सरपंच ठुईयां, जींद में कृष्ण राठी, सिरसा में पूर्व चेयरमैन अशोक वर्मा जिला अध्यक्ष होंगे. वहीं हिसार जिले में ताराचंद को जिला प्रभारी और अमित बूरा को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.