हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में हुई बारिश, तापमान गिरने से बढ़ा सर्दी का सितम - चंडीगढ़ बारिश न्यूज

वीरवार को चंडीगड़ में बारिश के बाद तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद यूटी में फिर से ठिठुरन बढ़ गई है.

cold increased due to rain in Chandigarh
चंडीगढ़ में हुई बारिश

By

Published : Feb 4, 2021, 3:55 PM IST

चंडीगढ़:वीरवार को चंडीगढ़ के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला. सुबह चंडीगढ़ में बारिश शुरू हो गई. जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. बारिश की वजह से चंडीगढ़ के तापमान में करीब 6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.

इन दिनों में चंडीगढ़ का अधिकतम तापमान 21 डिग्री के आसपास बना हुआ था, लेकिन बारिश के बाद अधिकतम तापमान गिरकर 15 डिग्री पर आ गया. जबकि न्यूनतम तापमान 9 डिग्री दर्ज किया गया.

बारिश के चलते चंडीगढ़ के तापमान में भारी गिरावट

तापमान गिरने से बढ़ी ठिठुरन

तापमान गिरने से ठंड में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके अलावा बारिश के साथ-साथ हवा चलने से भी ठिठुरन बढ़ गई है. चंडीगढ़ में वीरवार को 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चली. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने चंडीगढ़ और हरियाणा के कई जिलों में बारिश होने और तापमान में गिरावट आने की संभावना जता दी थी.

ये भी पढ़ें:अंबाला में बारिश होने के बाद मौसम ने ली करवट, छाई रही धुंध

अगले हफ्ते लोगों को मिल सकती है सर्दी से राहत

आने वाले दिनों की बात करें तो शुक्रवार और शनिवार को भी बारिश की हल्की संभावनाएं हैं. जबकि तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज की जाएगी. इसके अलावा रविवार के बाद मौसम साफ रहेगा. सोमवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 22 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. अगले पूरे हफ्ते शहर में धूप खिली रहेगी और तापमान बढ़कर 24 डिग्री तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: गोहाना में हो रही बारिश से किसानों के चेहरों पर आई मुस्कान

ABOUT THE AUTHOR

...view details