चंडीगढ़:आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या किसी भी शहर और गांव के लिए बड़ी समस्या होती है. इससे इंसानों को तो खतरा होता ही है बल्कि कुत्तों को भी जान का खतरा होता है. आपसी लड़ाई में कई कुत्ते गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं और कई मामलों में तड़प-तड़प कर मर जाते हैं. बहुत से कुत्ते सड़क दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं. कई बार कुत्तों को इंसानों द्वारा तो जहर देकर भी मार दिया जाता है, इसलिए कुत्तों की बढ़ती संख्या को नियंत्रित करना ना सिर्फ इंसान हो बल्कि कुत्तों के लिए भी फायदेमंद है.
कुत्तों को हो रही परेशानियों को समझा चंडीगढ़ के 2 युवा दीक्षा और उनहद ने इसके लिए एक अनूठी पहल शुरू कर दी. दीक्षा गुप्ता साइकोलॉजी स्टूडेंट है और अनहद संधू एक स्टार्ट अप फाउंडर है. दीक्षा ने बताया कि वे सुखना लेक के पास आवारा कुत्तों को खाना देने के लिए जाते थे, तब उन्होंने देखा कि अगर कुत्ते को खाना नहीं मिलता तो वे आसपास जंगल के पक्षियों या कुछ छोटे जानवरों को मार देते थे. उनकी आपसी लड़ाइयां भी बढ़ जाती थी, इसलिए हमने कुत्तों की बढ़ती संख्या को रोकने के लिए उनकी नसबंदी करवाने का काम शुरू किया.
उन्होंने कहा कि कुछ कुत्तों की नसबंदी करवाने के बाद हमने देखा कि उनकी जिंदगी में सुधार हुआ है. इससे कुत्तों का तनाव कम हुआ, वे पहले से ज्यादा शांत हो गए. उनकी आपसे लड़ाइयां कम हो गई, उनके स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ. तब से उन्होंने ठान लिया कि वो पूरे शहर में इस मुहिम को चलाएंगे. इसके बाद उन्होंने कई और जगह पर कुत्तों की स्टरलाइजेशन का काम शुरू कर दिया. ये काम इसी साल अप्रैल महीने ने शुरू किया था और अभी तक हम करीब 70 कुत्तों को स्टरलाइज कर चुके हैं.
ये पढे़ं-बेसहारा जानवरों का मसीहा है ये परिवार, अपने खर्च पर चला रहा एम्बुलेंस
उन्होंन कहा कि कुछ कुत्ते ऐसे होते हैं जो आसानी से हाथ में नहीं आते ऐसे कुत्तों के लिए हमें पिंजरा लगाना पड़ता है. जब वो खाने के लिए पिंजरे में जाते हैं तो पिंजरा बंद हो जाता है और उन्हें क्लीनिक तक ले जाते हैं. जहां पर उन्हें स्टरलाइट कर दिया जाता है. दीक्षा ने बताया कि हर कुत्ते को स्टेरलाइज करने में करीब 3000 रुपये का खर्च आता है. जिसे वे खुद ही खर्च कर रहे हैं, उन्हें कहीं से कोई सहायता नहीं मिल रही. अब तक वे 70 कुत्तों का स्टेरलाइज कर चुके हैं.