हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ः आर्थिक पैकेज की घोषणा से श्रमिक खुश, सरकार से की ये मांग - लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों के लिए आर्थिक पैकेज

कोरोना महामारी के दौरान केंद्र सरकार की ओर से गरीब, मजदूर और श्रमिक तबके के लिए की गई घोषणाओं का श्रमिकों ने स्वागत किया है. ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत करते हुए श्रमिकों ने कुछ समस्याओं को बताया और उन्हें सरकार और प्रशासन के जरिए हल करवाने की अपील की.

economic package during lockdown for workers
economic package during lockdown for workers

By

Published : May 15, 2020, 11:06 AM IST

चंडीगढ़ःकोरोना महामारी के बीच केंद्र सरकार ने देश के लोगों को राहत देने के लिए 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की है. जिसके तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से अलग-अलग वर्गों को राहत देने का ऐलान किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर मजदूरों और श्रमिकों के लिए घोषणाएं की गई. मजदूरों और श्रमिकों ने इन घोषणाओं का स्वागत भी किया है.

इसी के साथ गरीब वर्ग के लोग सरकार से अपने बच्चों की शिक्षा के लिए मदद, पक्के घर देने, कोरोना महामारी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के साथ ही बड़ी कंपनियों को और राहत देने की मांग कर रहे हैं. ताकि नौकरियों पर लगे लोगों का वेतन ना रुके.

चंडीगढ़ः लॉकडाउन के दौरान आर्थिक पैकेज की घोषणा से श्रमिक खुश

मुफ्त राशन देने की घोषणा का स्वागत

श्रमिक और मजदूर वर्ग के लोगों ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में सरकार की तरफ से मुफ्त अनाज वितरित किया जा रहा था. इसमें कुछ ऐसे भी परिवार थे, जिन्हें राशन कार्ड या जनधन खाता ना होने के चलते राशन नहीं मिल पाया था. मगर अब सरकार ने इन सभी लोगों के लिए जुलाई महीने तक मुफ्त राशन की घोषणा की है. गरीब वर्ग के लोग इसे राहत देने वाला कदम मान रहे हैं.

पक्के आवास की मांग

गरीब वर्ग के लोग जहां सरकार की ओर से की गई घोषणाओं पर सरकार का आभार जताते नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ और भी कई बड़ी समस्याएं होने और उनका हल निकाले जाने की मांग कर रहे हैं. इन लोगों ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों की चंडीगढ़ में बड़ी तादाद है. अगर सरकार इस बीच पक्के आवास की घोषणा कर दे तो बड़ी राहत होगी, इसी के साथ काम ठप हो जाने के चलते इन लोगों को बच्चों की शिक्षा की चिंता भी सताने लगी है, महिलाओं ने कहा कि सरकार को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए ताकि गरीब लोग अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करवा पाएं.

आगे होने वाली घोषणाओं से भी उम्मीदें

युवाओं ने सरकार से रोजगार के अवसर मुहैया कराने की मांग की है. इसी के साथ नौकरियों पर लगे लोगों का वेतन रुक जाने के चलते कई लोगों की चिंता बढ़ी है. ऐसे में लोग सरकार से राहत देने की मांग कर रहे हैं. साथ ही कोरोना से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम की भी मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ आगे होने वाली घोषणाओं से भी गरीब तबके के लिए उम्मीद लगाए बैठे हैं.

ये भी पढ़ेंः-सरकार मदद करना चाहती है तो कर्ज और बिजली बिल माफ करे- किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details