चंडीगढ़:बढ़ती महंगाई को लेकर विपक्षी दल लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं. शुक्रवार को चंडीगढ़ में महिला कांग्रेस की ओर से भी एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में कांग्रेसी कार्यकर्ता खाली सिलेंडर लेकर पहुंची और कढ़ाई में पानी डालकर उसमें पकोड़े तले.
प्रदर्शन में पहुंची चंडीगढ़ महिला कांग्रेस की अध्यक्षा दीपा दुबे ने कहा कि महंगाई आसमान पर पहुंच चुकी है. सरसों का तेल इतना महंगा हो गया है कि लोगों के पास खाना पकाने के लिए भी तेल नहीं है, इसीलिए हम पानी में पकोड़े तलने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेल के अलावा दूसरी चीजें भी महंगी हो चुकी हैं, हमने यहां पर गैस के सिलेंडर उल्टे रखे हैं ताकि अगर इनमे में थोड़ी बहुत गैस बची हो तो वह भी निकल आए, क्योंकि सिलेंडर भी इतना महंगा हो चुका है.