हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस का सवाल- कोरोनाकाल में किरण खेर चंडीगढ़ को भूल गई हैं क्या? - चंडीगढ़ किरण खेर

चंडीगढ़ महिला कांग्रेस ने चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और उनके पति अनुपम खेर को निशाने में लिया. उन्होंने पूछा कि क्या वो दोनों कोरोनाकाल में चंडीगढ़ की जनता को भूल गई हैं क्या.

kirron kher
कांग्रेस का सवाल- कोरोनाकाल में किरण खेर चंडीगढ़ को भूल गई हैं क्या?

By

Published : May 29, 2021, 9:23 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष दीपा दुबे ने फेसबुक लाइव के जरिए चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और उनके पति अनुपम खेर को आड़े हाथों लिया. दीपा ने कहा कि चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर पिछले 2 साल से गायब थीं. चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष अरुण सूद अपनी पार्टी की सांसद के बारे में बोलते हैं कि वो स्वस्थ नहीं हैं उनकी हालत खराब है, लेकिन उनके पति अनुपम खेर ने वीडियो के जरिए बताया कि सांसद किरण खेर बिल्कुल ठीक है.

दीपा दुबे ने सवाल किया कि अगर किरण खेर स्वस्थ हैं तो चंडीगढ़ की जनता के लिए क्या कर रही हैं? 2019 के चुनावों के बाद से आज तक चंडीगढ़ के लिए किरण खेर ने क्या किया है? जब चंडीगढ़ की जनता ने सांसद किरण खेर को पूछना शुरू किया तो कुछ दिन पहले कोरोना के चलते एक करोड़ का चेक सोशल मीडिया पर किरण खेर द्वारा दिखाया गया.

कहां गए किरण खेर के दिए 1 करोड़

तब किरण खेर ने अपनी सांसद निधि से 1 करोड़ रुपये पीजीआई चंडीगढ़ को दिए, लेकिन आज तक ना तो पीजीआई के डायरेक्टर बता सके कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये का क्या किया? और ना ही इसके बाद खबर सुनने को मिली कि वो 1 करोड़ रुपये कहां लगा?

ये भी पढ़िए:सांसद किरण खेर की मौत को लेकर फैली झूठी खबर, अनुपम खेर को करना पड़ा ट्वीट

उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ किरण खेर के पति अनुपम खेर देश के हर एक कोने में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर और दवाइयां बांट रहे हैं, लेकिन किरण खेर और उनके पति को चंडीगढ़ की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. सिर्फ चुनावों के समय चंडीगढ़ की जनता को वोट लेने के लिए अपना समझते हैं. गले लगाते हैं और फिर चुनावों के बाद चंडीगढ़ की जनता को भूल जाते हैं.

ये भी पढ़िए:किरण खेर के कैंसर का पता लगाने वाले डॉक्टर का बड़ा खुलासा, इस वजह से पंजाब-केरल में बढ़ रहे मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details