चंडीगढ़:जलवायु परिवर्तन इस समय पूरी दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा बन चुका है. इसी को लेकर कई देश अपने-अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी जलवायु परिवर्तन को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
चंडीगढ़ में जलवायु परिवर्तन कार्यक्रम
ये कार्यक्रम चंडीगढ़ नगर निगम और सेंटर फॉर रिसर्च इन रूरल एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट (क्रिड) की ओर से किया जाएगा. इसका आयोजन 5 से 7 दिसंबर तक किया जाएगा, जिसमें भारत के 15 राज्यों से आए करीब 95 मेयर हिस्सा लेंगे.
जलवायु से जुड़े 17 मुद्दों पर होगी चर्चा
इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ के मेयर राजेश कालिया ने बताया कि इस मंथन में जलवायु से जुड़े 17 मुख्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. इनमें शहर किस तरह से योगदान दे सकते हैं, उसको लेकर भी चर्चा की जाएगी. इस आयोजन में मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार , छत्तीसगढ़, असम, गोवा, गुजरात, पंजाब हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, उत्तराखंड और दिल्ली से आए 15 मेयर शामिल होंगे.