चंडीगढ़:दिन प्रतिदिन सर्दी बढ़ती जा रही है. कभी धूप कभी सर्द हवा के बीच घने कोहरे का भीन नजारा हर रोज देखने को मिल रहा है. शनिवार को दिन में जहां धुप नजर आई तो वहीं रात होने तक चंडीगढ़ में कोहरे की चादर छा गई. रविवार दिन की शुरुआत भी घने कोहरे से हुई. वहीं चंडीगढ़ मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि इस बार बारिश की संभावना पिछले साल के मुकाबले कम रहने वाली है. वहीं आने वाले 48 घंटों के दौरान पंजाब और हरियाणा में कुछ स्थानों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही ठंडी हवाओं के बीच ठंड बरकरार रहने वाली है.
शनिवार को शहर का अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (Chandigarh Weather Reports) गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम था. वहीं न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अन्य वर्षों की तुलना में इस साल ठंड के मौसम में उत्तर भारत में कम बारिश हुई है. इसका असर भी मौसम पर पड़ा है. मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में रात का तापमान और गिर सकता है.
अगले दो दिनों तक लोगों को धुंध का भी सामना करना पड़ सकता है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले पांच दिनों में दिन और रात के तापमान में बहुत ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा. अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. हरियाणा में अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया (haryana weather news) गया.