चंडीगढ़: शनिवार की रात दिसंबर की सबसे ठंडी रात रही (cold in chandigarh) है. जहां तापमान सबसे न्यूनतम 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शनिवार की देर शाम चंडीगढ़ पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा छाया (Dense fog in Chandigarh Punjab and Haryana) रहा. वहीं तेज रफ्तार के साथ शीतलहर भी बढ़ती हुई नजर आई. चंडीगढ़ में दो साल बाद ऐसी ठंड पड़ी है.
बता दें कि 2020 में न्यूनतम तापमान 2.7 दर्ज किया गया था. वहीं बीते शनिवार को न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि अधिकतम तापमान 14.1 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रविवार का दिन भी घनी धुंध और शीतलहर के साथ शुरू हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार शाम सात बजे तक अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस का रहने का अनुमान जाहिर किया. वहीं रात होने तक मौसम में बदलाव देखा गया. वहीं एयर क्वालिटी की बात करें तो एक्यूआई 320 वेरी पुअर रहा.
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि आने वाले दो दिनों में काफी ठंड पड़ेगी. गहरी धुंध भी रहेगी. इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है. अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई स्थानों पर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहने की संभावना जताई है. इसकी वजह से कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा. इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है. रविवार सुबह और शाम को घने कोहरे के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. कोहरे की चादर से पूरा शहर सुबह 11 बजे तक ढका रहा. इस दौरान विजिबिलिटी कम रही.