चंडीगढ़:कोरोना की दूसरी लहर में देशभर में तेजी से संक्रमण फैला है. ऐसे में देशभर कई राज्यों में लॉकडाउन लगा दिया गया. लोगों से बेवजह घरों से बाहर निकलने के लिए मना किया गया है, ताकि संक्रमण की रफ्तार रोकी जा सके, लेकिन कुल लोग लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं, वहीं जब पुलिस कर्मी उनसे सख्ती बरतते हैं तो वो हाथापाई पर उतर आते हैं.
ऐसा ही एक मामला चंडीगढ़ में देखने को मिला. जहां चंडीगढ़ में कोरोना कर्फ्यू के दौरान जब एक पार्क में कुछ युवकों को कर्फ्यू का उलंघन करने पर सख्ती दिखाई तो उन युवकों ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की. उस वक्त पुलिसकर्मी अकेला था, इसलिए युवक उसपर भारी पड़ गए. युवकों ने पुलिसकर्मी को पकड़कर नीचे जमीन पर गिरा दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी. जैसे-तैसे पुलिसकर्मी युवकों से छूटा. वहीं युवकों ने पुलिसकर्मी की पिटाई के बाद उसपर पत्थर भी बरसाए. इस दौरान सबसे शमर्नाक बात यह रही कि और भी कुछ लोग पार्क में मौजूद थे, लेकिन उन्होने पुलिसकर्मी को बचाने का एक भी कदम नहीं उठाया.
ये पढ़ें-फरीदाबाद में दो गुटों के बीच जमकर चले लाठी-डंडे, खूनी संघर्ष का वीडियो वायरल
पलसोरा इलाके का है मामला