चंडीगढ़:अमेरिका की प्रतिष्ठित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से एक सर्वे किया गया है, जिसमें दुनिया भर के टॉप साइंटिस्ट की एक सूची बनाई गई है. इस सूची में चंडीगढ़ पीजीआई के 10 साइंटिस्ट को शामिल किया गया है. जो न सिर्फ चंडीगढ़ बल्कि देशभर के लिए गर्व की बात है. इस मौके पर ईटीवी भारत ने इस सूची में शामिल चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के डॉक्टर रविंद्र खैवाल से खास बातचीत की.
बता दें कि डॉ. रविंदर खैवाल को दुनिया भर में 176वीं रैंक दी गई है,जबकि भारत में उनकी सातवीं रैंकिंग आई है. डॉ. रविंद्र पर्यावरण को लेकर काम करते हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. रविंदर खैवाल ने बताया कि ये सर्वे अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी की ओर से कराया गया है. इस सर्वे के लिए यूनिवर्सिटी की टीम ने ये देखा कि किस वैज्ञानिक ने अपने विषय में कितना काम किया है. कितनी रिसर्च की है और उसके रिसर्च पेपर कहां-कहां प्रकाशित किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि इस सर्वे में कम से कम 100000 साइंटिस्ट को शामिल किया गया है. यूनिवर्सिटी की ओर से भारत की एक अलग सूची बनाई गई है. जिसमें भारत के टॉप 2% वैज्ञानिकों को शामिल किया गया है, जिसमें उन्हें 7वां रैंक दिया गया है.