हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

7 साल बाद वक्त से पहले आई सर्दी, चंडीगढ़ में तापमान में 5 डिग्री की गिरावट दर्ज

कई दिनों के बाद चंडीगढ़ में हुई बारिश की वजह से मौसम ठंडा हो गया है. बारिश की वजह से आसमान भी साफ हो गया है. मौसम विभाग ने कहा है कि कुछ दिनों में पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में आने वाले दिनों में धुंध देखने को मिल सकती है.

7 सालों के बाद नवंबर में जल्दी आई सर्दी

By

Published : Nov 8, 2019, 10:23 PM IST

चंडीगढ़:शहर में हुई बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के कारण आसमान में फैली धूल की चादर हट गई है. जिसके कारण आसमान साफ हो गया. बारिश की वजह से एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं दूसरी तरफ शहर में प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है. शहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम रहा.

ठंड ने दी दस्तक
बारिश के कारण शहर का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि बीते कुछ दिनों में तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को ठंड होने का अहसास होना शुरू हो चुका है.

7 सालों के बाद नवंबर में जल्दी आई सर्दी

मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि मानसून के देरी के जाने की वजह से ठंड जल्दी आ गई है. उन्होंने कहा कि साल 2013 में ऐसा हुआ था. उसके बाद अब 7 वर्षों के बाद अक्टूबर के महीने और नवंबर माह के शुरुआत में ऐसी ठंड देखने को मिली है.

उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और हिमाचल में आने वाले 5 से 6 दिन में मौसम सामान्य रहने वाला है. उन्होंने कहा कि पंजाब और हरियाणा के कुछ इलाकों में धुंध देखने को मिल सकती है.

इसे भी पढ़ें: बोरवेल में गिरने से बच्ची की मौत मामले में परिजनों को सांत्वना देने करनाल पहुंचे सीएम मनोहर लाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details