चंडीगढ़:शहर में हुई बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया है. बारिश के कारण आसमान में फैली धूल की चादर हट गई है. जिसके कारण आसमान साफ हो गया. बारिश की वजह से एक तरफ तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं दूसरी तरफ शहर में प्रदूषण का स्तर भी कम हुआ है. शहर का अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम रहा.
ठंड ने दी दस्तक
बारिश के कारण शहर का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से पांच डिग्री कम है. मौसम विभाग ने बताया कि बीते कुछ दिनों में तापमान में 7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को ठंड होने का अहसास होना शुरू हो चुका है.