हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: सेक्टर-39 में स्थाई रूप से शिफ्ट की जाएगी सेक्टर-26 की सब्जी मंडी - चंडीगढ़ सेक्टर 26 सब्जी मंडी खबर

चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में चल रही मंडी में काम करने वाले आढ़तियों और दुकानदारों की दिक्कतें बढ़ती जा रही हैं. अभी मंडी को अस्थाई रूप से सेक्टर 17 में शिफ्ट किया गया है. सब्जी मंडी की जगह को बदलने के लिए डीसी और मंडी पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई.

chandigarh Sector 26 vegetable market will permanently shift in Sector 39
chandigarh Sector 26 vegetable market will permanently shift in Sector 39

By

Published : Jun 20, 2020, 1:59 PM IST

चंडीगढ़: चंडीगढ़ के मंडी को शिफ्ट करने को लेकर बैठक हुई. अभी चंडीगढ़ शहर की सेक्टर 26 की मंडी को फिलहाल सेक्टर 17 में चलाया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इस मंडी को सेक्टर 39 में शिफ्ट किया जा सकता है. इसको लेकर डीसी मंदीप बराड़ और मंडी के पदाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई थी.

सेक्टर 26 की मंडी की जगह में होगा बदलाव

मंडी के प्रधान रतन जैन में कहा की मंडी के आढ़ती चाहते हैं कि अब मंडी को सेक्टर 39 में शिफ्ट कर दिया जाए. क्योंकि, वहां पर मंडी के लिए जो जगह निर्धारित की गई है, वो काफी बड़ी है. सेक्टर 26 की मंडी अब छोटी पड़ने लगी है. सेक्टर 26 में तब से मंडी चलाई जा रही है जब चंडीगढ़ का निर्माण हुआ था.

चंडीगढ़ के सब्जी मंडी के जगह में जल्द होगा बदलवा, देखें वीडियो

समय के साथ नहीं हुआ मंडी की संरचना में बदलाव

उस समस से लेकर इस मंडी में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है. ये मंडी दो से तीन लाख की आबादी वाले शहर के लिए बनाई गई थी, लेकिन चंडीगढ़ की आबादी अब बढ़कर करीब 12 लाख तक पहुंच चुकी है. इस दौरान मंडी में आढ़तियों और पल्लेदारों की संख्या भी काफी बढ़ गई है. जिस वजह से सेक्टर 26 में काम करने वाले लोगों की दिक्कतें बढ़ गई है.

यहां शिफ्ट होगी मंडी

मंडी प्रधान ने बताया कि इसमें मंडी को अब बड़ी जगह में शिफ्ट करना जरूरी हो गया है. इसके लिए सेक्टर 39 में जो जगह निर्धारित की गई है वो पर्याप्त होगी. उन्होंने बताया कि सेक्टर 39 में मंडी के लिए जगह तो बड़ी है, लेकिन वहां पर सुविधा काफी नहीं है. वहां पर सभी आढ़ती काम नहीं कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-44 डिग्री पहुंचा हिसार का तापमान, अगले 2 दिन बारिश की आशंका

इसके अलावा वहां पर ऑफिस बनाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं है. इसके अलावा वहां पर पीने के पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं है. वहां पर सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. इस तरह की मूलभूत सुविधाओं के बिना वहां पर मंडी घोषित नहीं किया जा सकता है. इसलिए हमारी सरकार से मांग है कि पहले इन सुविधाओं को वहां पर मुहैया करवाया जाए और इसके बाद ही यहां मंडी को शिफ्ट किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details