हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ की सुपर-20 छात्राएं फुटबॉल में कर रहीं नाम रोशन, देश के लिए खेलने का सपना - चंडीगढ़ न्यूज

चंडीगढ़ सेक्टर 22 के सरकारी स्कूल की छात्राएं फुटबॉल खेल की दुनिया में अपना परचम लहरा रही हैं. हर साल इस स्कूल से करीब 20 छात्राएं नेशनल खेलती हैं. इसी चैंपियंस के बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम इन छात्राओं से रूबरू हुई. देखिए रिपोर्ट-

Chandigarh govt school students football national level
चंडीगढ़ सेक्टर 22 सरकारी स्कूल छात्रा फुटबॉल

By

Published : Mar 3, 2021, 7:42 PM IST

चंडीगढ़: प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती. प्रतिभा निखारने के लिए जरूरत है तो सिर्फ लगन और मेहनत की. इसके बाद जहां भी मंच मिलता है. प्रतिभा सबके सामने आ जाती है और तब उसे कोई रोक नहीं सकता. इन्हीं बातों को सच साबित कर रही हैं चंडीगढ़ सेक्टर 22 के सरकारी स्कूल की छात्राएं. जो साल दर साल नए-नए कीर्तिमान अपने नाम करती जा रही हैं. ये छात्राएं स्कूल की फुटबॉल टीम की खिलाड़ी हैं. स्कूल में अंडर 14 और अंडर 17 आयु ग्रुप की दो टीमें है. इन दोनों टीमों में खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेल चुकी हैं. उनका सपना है कि भविष्य में वे देश के लिए खेलें.

इस संबंध में 15 साल की खिलाड़ी नंदिनी ने बताया कि वे अभी नौवीं क्लास में पढ़ती हैं और उन्होंने सातवीं क्लास में फुटबॉल खेलना शुरू किया था. सातवीं क्लास में ही उन्हें नेशनल गेम्स में खेलने का मौका मिला. इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन गेम्स में उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया था.

चंडीगढ़ की सुपर-20 छात्राएं फुटबॉल में कर रहीं नाम रोशन

उन्होंने कहा कि जब वे दूसरे बच्चों को फुटबॉल खेलते हुए देखती थीं. तो उनका भी मन करता था कि वह भी फुटबॉल खेलें. इसके बारे में अपने माता-पिता से बात की और फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया. वो पढ़ाई को भी पूरा समय दे रही हैऔर सुबह और शाम को फुटबॉल के लिए प्रैक्टिस करती है. उनका भी सपना है कि वे एक दिन देश के लिए खेलें.

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस: KU के खेल प्रांगण में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम

राष्ट्रीय खेलों में बेस्ड बेड ऑफ टूर्नामेंट अवार्ड से नवाजी जा चुकी है साक्षी

वहीं 14 साल की साक्षी ठाकुर ने बताया की वो आठवीं क्लास में पढ़ती हैं. उन्होंने चौथी क्लास से फुटबॉल खेलना शुरू किया था. हालांकि माता पिता उन्हें सहयोग करते हैं, लेकिन ये भी कहते हैं कि पढ़ाई से समझौता नहीं होना चाहिए. इसलिए वो पढ़ाई को भी पूरा समय दे रही है और फुटबॉल को भी.

साक्षी दो बार राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा ले चुकी हैं और उन्हें बेस्ट बेड ऑफ टूर्नामेंट के अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है।. सरकारी स्कूल में मिल रही सुविधाओं के बारे में बोलते हुए साक्षी ने कहा की एक खिलाड़ी के लिए ये बात ज्यादा महत्व नहीं रखती कि उसके खेल का मैदान कैसा है और उसे कितनी सुविधाएं मिल रही है. एक खिलाड़ी के लिए खेलना ही सबसे महत्वपूर्ण होता है.

हर साल खिलाड़ियों का होता है राष्ट्रीय खेलों के लिए सिलेक्शन-कोच

इस मौके पर हमने स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज और इन लड़कियों के कोच भूपेंद्र सिंह से भी बात की. जिसमें उन्होंने बताया कि वे करीब 20 सालों से बच्चों को फुटबॉल की कोचिंग दे रहे हैं. वे करीब 30 लड़कियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं. हर साल उनकी टीम की करीब 20 खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों के लिए चुनी जाती हैं.

ये भी पढ़ें:ब्यूटिफुल सिटी चंडीगढ़ में पार्कों की कमी! बच्चों को खेलने में होती है परेशानी

पिछले साल 23 लड़कियों ने खेला था नेशनल

उन्होंने बताया कि पिछले साल उनकी टीम की 23 खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था. उनकी टीम अपने आयु वर्ग के अलावा अन्य खिलाड़ियों के साथ भी टूर्नामेंट में हिस्सा लेती है और वहां पर भी उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहता है. वे कई टूर्नामेंट में कॉलेज के खिलाड़ियों को भी हरा चुकी है. इतना ही नहीं उनकी टीम ने लड़कों के टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर वहां भी कई टीमों को हराया और उस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल तक पहुंची.

ये भी पढ़ें:कराटे के फर्जी सर्टिफ‍िकेट पर मचा हड़कंप, खेल विभाग ने डी ग्रेडेशन सर्टिफ‍िकेट पर लगाई रोक

मध्यम-निम्न वर्गीय परिवारों से हैं ये खिलाड़ी

ये बच्चे निम्न और मध्यवर्गीय परिवारों से आते हैं. जहां माता-पिता खेलों के लिए पैसे खर्च नहीं कर सकते. इन बच्चों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहद कम पैसे मिलते हैं. इसके बावजूद स्कूल की टीम से हर साल 20 से ज्यादा बच्चों का राष्ट्रीय स्तर पर जाकर खेलना काबिले तारीफ है. ये देश के अमुल्य रत्न हैं, जिन्हें जरूरत है और तराशने की. जिससे ये रत्न पूरी दुनिया में चमकें और देश का नाम रौशन करें और इस कोशिश में सबसे ज्यादा जरूरत है सरकार और समाजिक संगठनों को आगे बढ़कर इनकी मदद करने की. ताकि इनके सपनों को पंख लग सके.

ये भी पढ़ें:खेल मंत्री से मिले पैरा ओलंपिक खिलाड़ी, नई खेल नीति में भेदभाव दूर करने की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details