चंडीगढ़: शहर के लोग सेक्टर-17 से रोजगार्डन आसानी से पहुंच सकेंगे. जनमार्ग पर सेक्टर-16 रॉक गार्डन को सेक्टर-17 को जोड़ने वाले अंडरपास का उद्घाटन पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किया.
इस अंडरपास बनने से शहर के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. इसके बाद रोज गार्डन घूमने आने वाला बिना किसी परेशानी के सेक्टर-17 प्लाजा सिटी के हार्ट में पहुंच जाएंगे. प्रोजेक्ट पर प्रशासन ने करीब 9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. प्रशासन ने यह काम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया है.
चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर ने किया अंडरपास का उद्घाटन, देखिए रिपोर्ट सेक्टर-16 रोज गार्डन में सुबह-शाम सैर करने और टूरिस्टो को जनमार्ग क्रॉस करने के लिए गाड़ियों की लाइन बंद होने तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. न ही उन्हें तेज वाहन की चपेट में आने का खतरा रहेगा. रोज गार्डन में लोग सेक्टर-17 साइड से बनने वाले अंडरपास के जरिए जा सकेंगे.
ये भी पढे़ं: जानें क्यों किसानों को परंपरागत खेती छोड़ सब्जियों की फसल लगानी चाहिए?
अंडरपास में ग्रीनरी को मेनटेन रखने केलिए पौधे लगवाए गए हैं, जिससे अंडरपास से आने जाने वाले लोगों को पर्यावरण के साथ पेड़ पौधों की जानकारी मिलती रहे. पौधे लगवाने में 30 हजार खर्च किए गए हैं.