चंडीगढ़ : नए साल को आने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. ऐसे में चंडीगढ़ में भी लोगों ने न्यू ईयर को सेलिब्रेट करने के लिए तैयारियां शुरु कर दी है. चंडीगढ़ को हमारे देश में ही नही बल्बिक पूरी दुनिया में खूबसूरत शहर के तौर पर जाना जाता है. जितना खूबसूरत ये शहर है उतने ही खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस भी हैं. जैसे रोज गार्डन (Chandigarh Rose Garden), रॉक गार्डन, सुखना लेक इत्यादि. इन जगहों पर हर साल लाखों पर्यटक पहुंचते हैं. हालांकि कोरोना महामारी के कारण ये बंद पड़े हुए थे लेकिन अब हालात सामान्य होने के साथ इन्हे भी सैलानियों के लिए खोल दिया गया है. जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. ऐसे में रोज गार्डेन में भी अच्छे- खासे तादाद में टूरिस्ट आ रहे हैं.
चंडीगढ़ रोज गार्डन न सिर्फ भारत बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खास पहचान रखता (Tourist Places In haryana) है. चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में स्थित इस रोज गार्डेन को साल 1967 में बनाया गया था. इस गार्डन का पूरा नाम जाकिर हुसैन रोज गार्डन है. यह गार्डेन करीब 30 एकड़ में फैला हुआ है. जैसा कि नाम से ही जाहिर है. इस गार्डन में गुलाबों की जितनी किस्में पाई जाती है शायद उतनी किस्में कहीं और नहीं पाई जाती होंगी. इस गार्डन में गुलाबों की 825 से ज्यादा किस्में हैं और यहां पर 32 हजार से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं. प्रकृति प्रेमियों के लिए यह गार्डन किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
यहां पर हर साल फरवरी महीने में रोज फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाता (Rose Festival In Chandigarh) है. जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग खासतौर पर आते हैं. इस फेस्टिवल में गुलाबों की सैकड़ों किस्मों को प्रदर्शित किया जाता है. देश में यह अपनी तरह का अकेला सबसे बड़ा रोज फेस्टिवल होता है. बड़े-बड़े पेड़ों से घिरा ये बाग हर किसी के आकर्षण का केंद्र है. यहां लोग सैर के साथ- साथ जॉगिंग करने आते हैं. रंगीन फव्वारों से सजे इस बाग में एक छोटी सी झील भी बनी हुई है. इसे देखने का अलग ही आनंद है. अगर आप भी प्राकृतिक सुंदरता का दीदार करना चाहते हैं या शांति के पल बितने का मन बना रहे हैं तो रोज गार्डन जरूर आइए.