चंडीगढ़:हर साल की तरह इस बार भी फरवरी महीने में चंडीगढ़ में रोज फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. इस साल भी ये फेस्टिवल 28 फरवरी से 1 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. जिसके लिए चंडीगढ़ नगर निगम ने तैयारियां शुरू कर दी है.
बता दें कि रोज फेस्टिवल चंडीगढ़ के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है. इस रोज फेस्टिवल में गुलाब के फूलों की सैकड़ों किस्में प्रदर्शित की जाती हैं. इसका आयोजन चंडीगढ़ के जाकिर रोज गार्डन में किया जाता है. इसके बारे में जानकारी देते हुए चंडीगढ़ के सीनियर डिप्टी मेयर रविकांत शर्मा ने बताया की रोज फेस्टिवल को लेकर सभी योजनाएं बना ली गई हैं. इसके लिए नगर निगम ने अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी. जिसमें कार्यक्रम की सारी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.
रोज फेस्टिवल पर खर्च होंगे 80 लाख रुपये
उन्होंने बताया कि इस साल रोज फेस्टिवल पर करीब 80 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. जिसमें गुलाबों की किस्मों को प्रदर्शित करने के अलावा, कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम और कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी. उन्होंने बताया रोज फेस्टिवल में आने वाले लोगों के लिए हेलीकॉप्टर राइड का भी प्रावधान रखा गया है. इसके लिए कई कंपनियां आगे आई थी, जिनमें से एक कंपनी को लगभग फाइनल कर लिया गया है.