चंडीगढ़ में साइकिल सवार डॉक्टर को कुचलने वाला आरोपी ऑटो चालक गिरफ्तार चंडीगढ़:चंडीगढ़ में 11 सितंबर की सुबह करीब 7 बजकर 15 मिनट पर मटका चौक के पास तेज रफ्तार ऑटो चालक ने साइकिल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी. हादसे में दोनों साइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गए थे. जिसके चलते 19 दिन बाद एक डॉक्टर की इलाज के दौरान मौत हो गई. चंडीगढ़ सेक्टर-17 थाना पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ऑटो चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की धारा में मामला दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें:Road Accident In Nuh: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर से टकराई असंतुलित कार, पिता और उसके 9 साल के बेटे की मौत, पांच घायल
इससे पहले पुलिस ने बीते 11 सितंबर को लापरवाही और उतावलेपन में ड्राइविंग करने और लापरवाही भरे कृत्य से किसी को चोटिल करने की धारा में मामला दर्ज कर आरोपी ऑटो चालक की औपचारिक गिरफ्तारी कर उसे जमानत पर छोड़ दिया था. इसके बाद मोहाली के एक निजी अस्पताल में कई दिन इलाज के बाद डॉक्टर लखविंदर सिंह की मौत हो गई जिसके बाद पुलिस ने गैर-इरादतन हत्या की धारा लगाई है.
बता दें कि यह हादसा (Chandigarh Road Accident) सेक्टर 16-17 की चौक पर हुआ था. सेक्टर-17 की तरफ तेज रफ्तार ऑटो चालक ने साइकिल चला रहे डॉक्टर और उनके दोस्त को टक्कर मार दी थी. घायल डेंटिस्ट लखविंदर सिंह (50) की मोहाली के निजी अस्पताल में मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें:Faridabad Crime News: फरीदाबाद में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, 2 की मौत, 4 घायल
डॉ. लखविंदर सिंह का मोहाली के फेज 3बी2 में दांतों का क्लीनिक है. उनके परिवार में पत्नी समेत दो बेटियां है. हादसे में उनके साथ साइकिल चला रहे मोहाली फेज 3बी2 के रहने वाले कारोबारी सत्यजीत कुंद्रा (38) समेत ऑटो में सवार 8 लोग घायल हो गए थे. इस हादसे का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें ऑटो चालक की लापरवाही साफ-साफ दिख रही है.