चंडीगढ़: इस साल सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में रक्षाबंधन का त्योहार खास तरीके से मनाया गया. चंडीगढ़ में महिलाओं ने शहर को हमेशा साफ रखने वाले सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. चंडीगढ़ की महिलाओं मे रक्षाबंधन के खास अवसर सफाई कमियों की कलाई पर राखी बांध कर मुंह मीठा कराया.
महिलाओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी: इस दिन को खास बनाते हुए प्यार और सम्मान के भाव में सिटी ब्यूटीफुल के नागरिकों ने सफाई कर्मचारियों के साथ उनकी कलाइयों पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. उन्होंने इस अवसर पर सफाई कर्मियों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना की. इसके अलावा शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए उनका धन्यवाद भी किया. इसके अलावा, सेक्टर- 17 स्थित स्वास्थ्य भवन के नव-पुनर्निर्मित चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में एमसीसी कार्यालय की महिला कर्मचारियों ने सफाई कर्मियों और डोर टू डोर कचरा इकट्ठा करने वालों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.
ये भी पढ़ें:Raksha Bandhan 2023: इस साल रक्षाबंधन पर 2 शुभ मुहूर्त, भद्रा काल में भूलकर भी भाई को न बांधें राखी