हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग: चंडीगढ़ रेलवे 6 कोच में तैयार कर रहा आइसोलेशन वार्ड, जानिए खासियत - कोरोना मरीजों के लिए कोच में आइसोलेशन वार्ड

चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन में भी 6 कोच को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया जा रहा है. कोच में मरीजों के लिए हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए भी अलग चैंबर होगा.

chandigarh railway prepare six isolation wards
कोरोना से जंग: चंडीगढ़ रेलवे 6 कोच में तैयार कर रहा आइसोलेशन वार्ड, जानिए खासियत

By

Published : Apr 6, 2020, 5:24 PM IST

चंडीगढ़:कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच केंद्र सरकार की तरफ से उत्तरी रेलवे को 370 आइसोलेशन कोच तैयार करने के लिए कहा है. इसी के तहत चंडीगढ़ के रेलवे स्टेशन में भी 6 कोच को आइसोलेशन वार्ड के तौर पर तैयार किया जा रहा है.

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के जेई कमलजीत ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए ये आइसोलेशन वार्ड तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोच में मरीजों के लिए हर तरह की सुविधाएं दी जाएंगी. साथ ही डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ के लिए भी अलग चेंबर होगा.

चंडीगढ़ रेलवे 6 कोच में तैयार कर रहा आइसोलेशन वार्ड

जानिए ट्रेन में बने आइसोलेशन वार्ड की खासियत

  • ये कोच को मोबाइल वैन की तरह हो सकेंगे इस्तेमाल
  • हर डिब्बे में होगा डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए अलग से चेंबर
  • ऑक्सीजन सिलेंडर रखने के के लिए अलग से बनाए गए खाने
  • हर कोच के बाहर होंगे टॉयलेट
  • दवाईयों के लिए होगा अलग चैंबर

हरियाणा में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 70

गौरतलब है कि प्रदेश सहित पूरे भारत में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 70 हो गई है. सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस पलवल से सामने आए हैं. यहां कुल एक्टिव केस 25 हो गए हैं. इसके बाद फरीदाबाद में 13 और नूंह से 10 एक्टिव केस सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details