चंडीगढ़: राजधानी चंडीगढ़ में करीब 19 महीने बाद फिर से प्राइमरी स्कूल खोले जाएंगे. प्राइमरी स्कूल 18 अक्टूबर से खोले जा रहे हैं. जिसमें पहली से चौथी कक्षा तक के बच्चों को बुलाया जाएगा. प्राइमरी स्कूलों में भी कोरोना को लेकर सीनियर स्कूलों की तरह ही गाइडलाइन का पालन करना होगा. बच्चों को स्कूल भेजना अभिभावकों की अपनी मर्जी होगी.
स्कूलों को बच्चों के माता-पिता से लिखित में परमिशन लेटर लेना होगा. इसके बाद ही बच्चे को स्कूल में आने दिया जाएगा. जो बच्चे स्कूल में आएंगे उनका शरीर का तापमान चेक किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि बच्चे ने मास्क पहना हो और क्लास रूम में भी बच्चों को सुरक्षित दूरी पर बैठाया जाएगा. बच्चों गाइडलाइन पालन करवाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन की होगी, वहीं जो बच्चा बीमार होगा उसे स्कूल में आने की अनुमति नहीं होगी.