चंडीगढ़:भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह के लिए मजाक में की गई एक टिप्पणी अब और मुश्किलें खड़ी करने जा रही है. पिछले साल टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल को लेकर मजाक में कहे गए एक शब्द को लेकर उन पर हिसार में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस के हवाले कर दी गई है, जिससे युवराज के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
इस मामले की जांच कर रही हरियाणा पुलिस ने हिसार की एक विशेष अदालत में अपनी रिपोर्ट दायर करते हुए कहा कि इस मामले की जांच चंडीगढ़ पुलिस को सौंपी जाए क्योंकि मामला वहां का है.
ये था मामला
बता दें कि कोरोना वायरस के दौरान लॉकडाउन के वक्त युवराज सिंह और रोहित शर्मा इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे. इस दौरान दोनों मजाक कर रहे थे और युजवेंद्र चहल का जिक्र हुआ. इस पर युवराज ने मजाक में कुछ ऐसा कहा, जिस पर बाद में बवाल मच गया. इस वीडियो के वायरल होने के बाद काफी विवाद हुआ था और युवराज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही थी. युवराज ने भी मामले को बढ़ता देख माफी मांगी थी.