चंडीगढ़:'रोजगार दो या डिग्री वापस लो' कार्यक्रम के तहत बुधवार को एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर 35 के कांग्रेस भवन से रैली निकाली. रैली को सेक्टर 33 के भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक जाना था, लेकिन उससे पहले पुलिस ने बैरिकेडिंग कर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को रोक दिया.
इसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए. रोके जाने पर कार्यकर्ता वहीं पर बैठ गए और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्कामुक्की भी हुई.
चंडीगढ़ में बढ़ती बेरोजगारी पर NSUI का प्रदर्शन, पुलिस ने किया वॉटर कैनन का इस्तेमाल एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना था कि पीएम मोदी ने देश की जनता को कहा था कि सरकार में आने के बाद हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन हाल ये है कि देश में बेरोजगारी काफी बढ़ गई है. सरकार रोजगार नहीं दे रही है, इसलिए सरकार डिग्री वापस ले.
ये भी पढ़िए:करनाल: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ सड़क पर किया प्रदर्शन
महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. वहीं जब एनएसयूआई कार्यकर्ता नहीं माने तो पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद प्रदर्शन खत्म किया गया.