हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर चंडीगढ़ पुलिस ने बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ - चंडीगढ़ पुलिस ने बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

चंडीगढ़ में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पुलिस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया.

chandigarh police teach lesson of cleanness to children

By

Published : Oct 2, 2019, 10:04 PM IST

चंडीगढ़: महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में छोटे बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया. कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के धनास इलाके में किया गया था. इस कार्यक्रम में डीजीपी संजय बेनीवाल और एसएसपी निलंबरी जगदाले ने शिरकत की.

स्वच्छता का पढ़ाया पाठ

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को खेल-खेल में स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया और उन्हें स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया गया. इसके अलावा बच्चों को आयुर्वेद से जुड़े पौधों का वितरण भी किया गया‌. जिससे बच्चों में पेड़ लगाने और उनकी देखभाल करने की भावना को बढ़ाया जा सके.

चंडीगढ़ पुलिस ने बच्चों को पढ़ाया स्वच्छता का पाठ, देखें वीडियो

बच्चों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

इस मौके पर डीजीपी संजय बेनीवाल ने कहा की चंडीगढ़ पुलिस की ओर से यह एक अच्छे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. क्योंकि इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है. अगर बच्चे बचपन में ही स्वच्छता के प्रति जागरूक होंगे, तो वे हमेशा अपने आसपास स्वच्छता का ध्यान रखेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.

ये भी जाने- गांधी जयंती पर अंबाला में हुआ खादी फैशन शो, रंग-बिरंगे कपड़ों में दिखे स्टूडेंट्स

आयुर्वेद से जुड़े पौधों का किया गया वितरण

इसके अलावा उन्होंने कहा कि बच्चों में आयुर्वेद से जुड़े कुछ पौधों का वितरण भी किया गया है. इससे बच्चों में पेड़ पौधों के प्रति जागरूकता तो आएगी साथ ही वह आयुर्वेद से भी जुड़ेंगे. डीजीपी ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से किया गया कार्यक्रम सराहनीय है जिसमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना एक बेहतरीन कदम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details