हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पुलिस संवेदना शिविर में 617 लोगों की समस्या का समाधान, इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा - लोक शिकायत निवारण शिविर

चंडीगढ़ में लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए चंडीगढ़ पुलिस को ओर से संवेदना शिविर लगाया गया. चंडीगढ़ पुलिस संवेदना शिविर में 617 लोगों ने अपनी समस्याओं का समाधान करवाया. (chandigarh police samvedna camp)

chandigarh police samvedna camp
चंडीगढ़ पुलिस संवेदना शिविर

By

Published : Apr 30, 2023, 8:17 AM IST

चंडीगढ़: शनिवार को चंडीगढ़ पुलिस द्वारा शहरवासियों को उनके पुलिस केस से जुड़ी समस्या को देखते हुए संवेदना शिविर लगाया गया. जहां एक दिन के अंदर 617 लोगों पुलिस थानों को दौरा करते हुए अपने केस से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी एकत्र की. वहीं, कुछ लोगों ने अपनी समस्याओं को पुलिस अधिकारियों को बताया.

बता दें कि शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चंडीगढ़ के सभी पुलिस स्टेशनों, यूनिटों और ट्रैफिक लाइन्स में आम लोगों के मामलों, शिकायतों और ट्रैफिक चालान की स्थिति की जांच करने के लिए एक 617 लोगों ने एक-एक करके अपनी शिकायत जायजा लिया साथ ही अपनी समस्याओं का निवारण भी लेते हुए संवेदना शिविर का आयोजन किया गया. इन योजनाओं का उद्देश्य आम जनता की शिकायतों के निवारण के साथ-साथ पुलिस के कामकाज में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने के लिए आसानी से सुलभ और फौरन राहत प्रदान करना है. इन निर्देशों का निरंतर कार्यान्वयन जनता में विश्वास पैदा करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा.

चंडीगढ़ पुलिस संवेदना शिविर

अभियान के दौरान कुल 617 लोगों ने संवेदना कैंप के तहत पुलिस थानों और यूनिटों और ट्रैफिक लाइन का दौरा किया. लोक शिकायत निवारण शिविर के दौरान कुल 1289 शिकायतों का निस्तारण किया गया. एसडीपीओ और संबंधित डीएसपी व्यक्तिगत रूप से अभियान की निगरानी कर रहे थे. प्रत्येक अनुमंडल के एसडीपीओ ने भी अपने अनुमंडल के पुलिस थानों में पर्याप्त समय बिताकर व्यक्तिगत रूप से प्रक्रिया की समीक्षा की. शिकायतकर्ताओं के साथ शिकायतों के तथ्यों पर चर्चा की गई.

बैठक के दौरान पुलिस और जनता के बीच एक स्वस्थ संवाद बनाया गया. शिविर के दौरान समस्याओं और लोगों की मुद्दों पर भी चर्चा की गई और संबंधित पुलिस अधिकारियों और बीट स्टाफ को अनुपालन करने के लिए निर्देश जारी किए गए. वहीं, इस मामले में चंडीगढ़ के पुलिस महानिदेशक आईपीएस यूटी प्रवीर रंजन ने बताया कि चंडीगढ़ में आम जनता की शिकायतों और निवारण शिकायतों का निपटारा करने के लिए संवेदना शिविर लगाया गया था. जोकि कई हद तक कामयाब रहा है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ नगर निगम कटौती के बावजूद वसूल रहा है 30 प्रतिशत सीवरेज सेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details