चंडीगढ़:करोना वायरस की वजह से देश लॉकडाउन है. ऐसे हालात में जहां स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मी और अन्य विभाग अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वही पुलिस भी हर तरह से संकट की इस घड़ी में अपने काम में जुटी है. सड़कों पर इन दिनों हर चौक चौराहे पर पुलिस खड़ी है. शहर में होने वाली हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं. पुलिस इस बात पर नजर रखे हुए हैं कि लोग बिना किसी काम के सड़कों पर ना आए. इसके लिए पुलिस ने शहरभर में नाके लगाए हुए हैं.
ये पुलिसकर्मी आजकल अपनी रूटीन ड्यूटी के घंटों से ज्यादा काम कर रहे हैं, ताकि हम और आप सुरक्षित रह सकें. जब हमने ऐसे पुलिसकर्मी से बात की तो उनका कहना है कि संकट की इस घड़ी में वे सब कुछ भूल कर अपने काम में जुटे हुए हैं. खतरा बढता जा रहा है. परिवार पर भी संकट का डर हमेशा सताता है, लेकिन अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए ये लोग लगातार काम कर रहे हैं. वे चाहे फिर लोगों को खाना खिलाना हो या फिर सड़कों पर हालात को सामान्य बनाए रखना. हर तरह से अपनी जिम्मेदारी को निभा रहे हैं.