हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: नवजात बच्चों को चोरी कर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश - नवजात बच्चें चोरी तस्करी गिरोह चंडीगढ़

पुलिस के मुताबिक गिरोह की तरफ से नवजात बच्चों को अस्पताल से चोरी किया जाता. उसे बाद में फर्जी तरीके से बच्चा गोद लेने के इच्छुक लोगों को बेच दिया जाता था. चंडीगढ़ सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मामले में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल समेत पांच आरोपियों को काबू किया है.

Chandigarh Police has exposed a smuggler gang stealing newborns
Chandigarh Police has exposed a smuggler gang stealing newborns

By

Published : Aug 5, 2020, 8:31 AM IST

चंडीगढ़: शहर पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के 5 सदस्यों को काबू किया है. जिसमें 2 पुरुष 3 महिला शामिल हैं. इन आरोपियों में एक पंजाब पुलिस का कांस्टेबल है. आरोपियों में एक महिला आशा वर्कर बी है. जो अस्पताल में होने वाली डिलिवरियों की जानकारी देती थी.

पुलिस के मुताबिक गिरोह की तरफ से नवजात बच्चों को अस्पताल से चोरी किया जाता. उसे बाद में फर्जी तरीके से बच्चा गोद लेने के इच्छुक लोगों को बेच दिया जाता था. चंडीगढ़ सेक्टर-31 थाना पुलिस ने मामले में पंजाब पुलिस के कांस्टेबल समेत पांच आरोपियों को काबू किया है. आरोपियों में तीन महिलाएं, दो पुरुष शामिल हैं.

नवजात बच्चों को चोरी कर तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

आरोपियों के पास से दो दिन का नवजात भी बरामद हुआ है, जिसके बारे में वो जानकारी नहीं दे पा रहे. आरोपियों को जिला अदालत में पेश करके पुलिस ने इनको 7 दिन की रिमांड पर लिया है. पकड़ी गई महिला भावना, सर्वजीत कौर और कुलदीप कौर है. संगरूर से नवजात बच्चे को बेचने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे पांच लोगों को चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

आरोपी 2 दिन के बच्चे की डील कर रहे थे. जिसे पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा. डीएसपी नेहा यादव ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि 3 दिन का बच्चा 4 लाख में बेचा जा रहा है. पुलिस ने कस्टमर बनाकर खुद पूरा जाल रचा जिसमें आरोपी फंस गए. पकड़े गए आरोपी में 2 व्यक्ति और 3 महिला शामिल हैं. जिनमें एक पंजाब पुलिस का कॉस्टेबल है. आरोपियों में एक आशा वर्कर भी शामिल थी. जिसे हॉस्पिटल में होने वाली डिलिवरियों की जानकारी होती थी.

ये भी पढ़ें- जमीनी विवाद के चलते कांग्रेस नेता करण दलाल ने कोर्ट से मांगी सुरक्षा

पुलिस को आरोपियों के मोबाइल पर कई बच्चों के फ़ोटो भी मिले हैं. जिससे चोरी हुए बच्चों की भी रिकवरी की जा सकती है, आरोपी लंबे समय से ये काम कर रहे थे. अदालत ने आरोपियों को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस पकड़े गए आरोपियों से रिमांड के दौरान अहम जानकारियां हासिल करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details