चंडीगढ़:नए साल के जश्न के दौरान किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए यूटी पुलिस रात भर मुस्तैद रही. इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आए. यातायात पुलिस ने गुरुवार रात 282 वाहनों के चालान किए. इसमें सबसे ज्यादा चालान जेब्रा क्रॉसिंग को पार करने के रहे. वहीं, पुलिस को एक भी ऐसा वाहन चालक नहीं मिला, जो नशे की धुत में वाहन चला रहा हो. हालांकि पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार नए जश्न के मौके पर लगभग 50 फीसदी कम चालान हुए हैं.
31 दिसंबर की शाम से लेकर देर रात करीब 1 बजे तक शहर के अलग-अलग जगहों पर यातायात पुलिस ने नाका लगा रखा था. इस दौरान पुलिस ने जेब्रा क्रॉसिंग के सबसे ज्यादा 75, खतरनाक ड्राइविंग 63, गलत दिशा में वाहन खड़ा करने के 39, वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगाकर घूमने के 24, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने के 18 और बिना नंबर प्लेट वाले 17 वाहनों के चलान किए. इसके अलावा अन्य नियमों के उल्लंघन पर 46 चालान किए गए. इनमें ज्यादातर चालान टीवीआईएस (यातायात उल्लंघन सूचना पर्ची) के तहत काटा गया.
पुलिस ने नहीं लगाए ड्रंक एंड ड्राइव के नाके