चंडीगढ़: कोरोना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों के बावजूद शहर छोड़ दूसरे राज्य में गए एक कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया है. कॉन्स्टेबल पर आरोप है कि वो लॉक डाउन नियमों की अवहेलना करते हुए, एक महिला को बाइक पर बैठाकर चोरी-छिपे हिमाचल लेकर आया था, लेकिन आरोपी को कंडाघाट मैं पुलिस ने तब दबोच लिया जब उसने वहां से भागने की कोशिश की.
हिमाचल पुलिस की माने तो आरोपी बेहद ही शातिर ढंग से महिला को बाइक पर लेकर आ रहा था. पुलिस के नाके दिखते साथ ही वो महिला को थोड़ी पहले ही उतार देता था. इसके बाद आगे पहुंचने पर उसे वापस बाइक पर बैठा चंडीगढ़ से सोलन जिले तक ले आया. मामले में सोलन जिले के कंडाघाट पुलिस स्टेशन में आरोपी कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसे 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन भेज दिया है.
साथ ही हिमाचल पुलिस की ओर से इसकी सूचना चंडीगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिस पर आरोपी कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. वहीं इस बारे में जानकारी मिलने पर कॉन्स्टेबल के लापरवाह पूर्ण रवैया और ड्यूटी में बरती गई लापरवाही को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से उसे सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है.