हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में 6 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के बदले गए विभाग, जानिए किसे कहां मिली जिम्मेदारी

चंडीगढ़ में 6 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के विभाग बदले (chandigarh police change department) गए हैं. डीएसपी राम गोपाल ने बताया कि यह फैसला विभाग के स्पेशल कमेटी की देखरेख में किए गए हैं.

chandigarh police change department
चंडीगढ़ में 6 डीएसपी रैंक के पुलिस अधिकारियों के बदले गए विभाग

By

Published : Jan 31, 2023, 9:40 PM IST

चंडीगढ़: शहर की पुलिस द्वारा छह उच्च अधिकारियों के उनकी पुरानी ड्यूटी को बदलते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह फैसला चंडीगढ़ पुलिस कमेटी द्वारा लिया गया है. जिस कमेटी में एसएसपी हेड क्वार्टर मनोज कुमार मीणा भी शामिल रहे. कुमार मीणा द्वारा मंगलवार को एक पत्र जारी करते हुए 6 डीएसपी रैंक के उच्च पुलिस अधिकारियों के शहर में ही तबादले किए गए है. चंडीगढ़ पुलिस डीएसपी रैंक के 6 अधिकारियों को नई ‌ड्यूटी सौंपी गई है. जिसके अनुसार डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह को एसडीपीओ नॉर्थईस्ट हटाकर डीएसपी पीसीआर लगाया गया है.

वहीं, दूसरे नंबर पर डीएसपी ओआरपी दिलबाग सिंह धालीवाल को डीएसपी पीसीआर हटाकर डीएसपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क को एसडीपीओ/साउथ से हटाकर एसडीपीओ साउथ वेस्ट लगाया गया है. वहीं, चौथे नंबर पर डीएसपी विकास श्योकंद को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन/डीएसपी सिक्योरिटी(एडिशनल चार्ज) से हटाकर एसडीपीओ साउथ लगाया गया है. वहीं, पांचवें नंबर पर डीएसपी ओआरपी दलवीर सिंह को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन पर का चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही 6 नंबर पर डीएसपी उदय पाल सिंह को ट्रैफिक से हटाकर एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

नोटिफिकेशन.

वहीं, डीएसपी राम गोपाल ने बताया कि यह फैसला विभाग के स्पेशल कमेटी की देखरेख में किए गए हैं. ऐसा नहीं है कि इन अफसरों के ‌ख‌िलाफ कोई शिकायत आ रही हो. यह आम तौर पर होने वाले बदली है. चंडीगढ़ के एसएसपी हेड क्वार्टर मनोज कुमार मीणा द्वारा यह फैसला खुद लिया गया है. वहीं, इन अफसरों को कुछ लंबा समय हो गया था. अपने अपने विभाग में तो एक दूसरे के विभाग को दुरुस्त करने के लिए इस तरह के फैसले लिए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:भिवानी में सरपंचों ने किया देवेंद्र बबली के कार्यक्रम का विरोध, पुलिसकर्मियों के साथ हुई धक्का मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details