चंडीगढ़: शहर की पुलिस द्वारा छह उच्च अधिकारियों के उनकी पुरानी ड्यूटी को बदलते हुए नई जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह फैसला चंडीगढ़ पुलिस कमेटी द्वारा लिया गया है. जिस कमेटी में एसएसपी हेड क्वार्टर मनोज कुमार मीणा भी शामिल रहे. कुमार मीणा द्वारा मंगलवार को एक पत्र जारी करते हुए 6 डीएसपी रैंक के उच्च पुलिस अधिकारियों के शहर में ही तबादले किए गए है. चंडीगढ़ पुलिस डीएसपी रैंक के 6 अधिकारियों को नई ड्यूटी सौंपी गई है. जिसके अनुसार डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह को एसडीपीओ नॉर्थईस्ट हटाकर डीएसपी पीसीआर लगाया गया है.
वहीं, दूसरे नंबर पर डीएसपी ओआरपी दिलबाग सिंह धालीवाल को डीएसपी पीसीआर हटाकर डीएसपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है. वहीं, तीसरे नंबर पर डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क को एसडीपीओ/साउथ से हटाकर एसडीपीओ साउथ वेस्ट लगाया गया है. वहीं, चौथे नंबर पर डीएसपी विकास श्योकंद को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन/डीएसपी सिक्योरिटी(एडिशनल चार्ज) से हटाकर एसडीपीओ साउथ लगाया गया है. वहीं, पांचवें नंबर पर डीएसपी ओआरपी दलवीर सिंह को डिस्ट्रिक्ट पुलिस लाइन पर का चार्ज दिया गया है. इसके साथ ही 6 नंबर पर डीएसपी उदय पाल सिंह को ट्रैफिक से हटाकर एसडीपीओ नॉर्थ ईस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.