चंडीगढ़:चंडीगढ़ में पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया. चंडीगढ़ पुलिस की ओर से यह दिवस मनाया गया है. यह दिवस पुलिस सेवा के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियों की याद में मनाया जाता है.
चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए थे 10 पुलिसकर्मी
आपको बता दें कि यह दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रिंग में देश की सुरक्षा की तैनात केरिपुबल के एक छोटे से गश्ती दल पर चीनी सेना द्वारा भारी संख्या में घात लगाकर हमला किया गया था. इस लड़ाई में 10 केरिपुबल के रण बांकुरो ने सर्वोच्च बलिदान दिया था.
चंडीगढ़ पुलिस ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस, देखें वीडियो 13 नवंबर 1959 को भारतीय पुलिस लद्दाख में कर रही थी गश्त
पुलिस दस्ते को संबोधित करते हुए एसएसपी निलंबरी जगदाले ने कहा कि 13 नवंबर 1959 को भारतीय पुलिस की एक छोटी टुकड़ी लद्दाख क्षेत्र में गश्त कर रही थी. ऊंची पहाड़ी पर मौजूद चीनी सैनिकों के दस्ते ने भारतीय पुलिस के जवानों पर हमला कर दिया था, जिसमें 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए और तब से लेकर आज तक हर साल देश के हर राज्य की पुलिस उन शहीदों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन करती है.
पिछले एक साल में 292 पुलिसकर्मी हो चुके है शहीद
निलंबरी जगदाले ने कहा कि सितंबर 2018 से लेकर इस साल अगस्त महीने तक आतंकवाद रोधी और अन्य अभियानों में सीआरपीएफ तथा बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों के कर्मियों सहित कुल 292 पुलिसकर्मी शहीद हुए है. आंकड़ों बताती है कि स्वतंत्रता से लेकर इस साल तक 35 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने अपना बलिदान दिया है.
ये भी जाने- वोटर को बूथ-बूथ घुमाया, 3 घंटे की भागदौड़ के बाद कर पाया मताधिकार का इस्तेमाल