हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

1.60 करोड़ की ठगी करने वाला विक्रम कोर्ट में पेश, चंडीगढ़ पुलिस ने किया था जयपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार - chandigarh news

चंडीगढ़ पुलिस ने 1करोड़ 60 लाख की ठगी करने वाले आरोपी विक्रम धीमान कोर्ट में पेश किया. विक्रम ने कई पुलिस अधिकारियों को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

chandigarh police arrested vikram dhiman

By

Published : Oct 19, 2019, 7:50 AM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस ने 1करोड़ 60 लाख की ठगी करने वाले आरोपी विक्रम धीमान कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है. पुलिस ने आरोपी विक्रम धीमान को जयपुर एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया था, विक्रम विदेश भागने की फिराक में था.

ये था पूरा मामला

आपको बता दें कि साल 2012 में विक्रम धीमान ने पंचकूला में एक व्यक्ति को मकान बेचने के नाम पर 1 करोड़ 62 लाख रुपए ऐंठ लिए थे. आरोपी ने उस व्यक्ति को 2013 में उसके नाम रजिस्ट्री कराने की बात कही थी. इस दौरान विक्रम सिंह उस व्यक्ति के लगातार संपर्क में रहा, लेकिन 1 साल के बाद जब विक्रम ने मकान की रजिस्ट्री उस व्यक्ति के नाम नहीं करवाई तो उसने रजिस्ट्रार ऑफिस में जाकर इस बारे में पता किया. जहां से उसे पता चला था कि यह मकान उसे नहीं बेचा गया है. बल्कि यह तो किसी साहिब भाटिया के नाम पर है और उसे यह मकान साल 2013 में ही बेचा गया था.

कई दिनों से फरार था आरोपी

इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने चंडीगढ़ पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई. तब से लेकर अब तक विक्रम सिंह धीमान फरार चल रहा था. इस दौरान वह फर्जी पासपोर्ट पर दुबई भी फरार हो गया था. कुछ दिनों पहले चंडीगढ़ पुलिस को यह सूचना मिली कि आरोपी विक्रम धीमान जयपुर एयरपोर्ट से फिर से विदेश भागने की फिराक में है.

विदेश भागने की फिराक में था आरोपी

वह इस बार बिक्रम कुमार नाम के पासपोर्ट पर विदेश भागना चाहता है. पुलिस ने तुरंत जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इसके बारे में सूचित किया. जहां पर जयपुर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने विक्रम सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया था.

पुलिस अधिकारियों को भी बना चुका है ठगी का शिकार

गौरतलब है कि विक्रम सिंह धीमान पर कई अन्य लोगों के साथ ठगी करने के भी आरोप हैं. विक्रम ने कई पुलिस अधिकारियों को भी अपनी ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस का कहना है कि 3 दिन के रिमांड के दौरान विक्रम से पूछताछ की जाएगी. जिससे सारी तस्वीरें साफ हो जाएंगी.

ये भी जाने- वोट डालो और खाने पर पाओ छूट: हाथ की स्याही दिखाने पर इस होटल में मिलेगा 25% का डिस्काउंट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details