हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पेटीएम का नकली मैसेज दिखा कर ज्वेलरी की दुकान से करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकानों पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पेटीएम का नकली मैसेज दिखाकर ठगी करते थे. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

chandigarh police arrested two fraudsters

By

Published : Nov 2, 2019, 5:51 PM IST

चंडीगढ़:चंडीगढ़ पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकानों पर ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान 36 साल के मनप्रीत सिंह और 19 साल की अनमोल के तौर पर हुई है. दोनो आरोपियों को पुलिस ने मनीमाजरा के पास रेलवे ट्रैक के पास से दबोचा है.

पेटीएम का नकली मैसेज दिखाकर करते थे ठगी

एसपी विनीत कुमार ने बताया की चंडीगढ़ पुलिस को 31 अक्टूबर को एक शिकायत मिली थी. जिसमें मनीमाजरा इलाके के दो ज्वेलर्स ने यह शिकायत दर्ज कराई थी कि दो लोग उनके पास गहने खरीदने के लिए आए थे. उन्होंने गहने खरीदने के बाद अपने मोबाइल पर पेटीएम ट्रांजेक्शन का एक मैसेज दिखाया. मैसेज में लिखा गया था कि गहनों की कीमत आपके पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई है. इसके बाद हमने उन्हें गहने दे दिए.

पेटीएम का नकली मैसेज दिखा कर ज्वेलरी की दुकान से करते थे ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ज्वेलरी की दुकानों में दिया था ठगी को अंजाम

काफी देर इंतजार करने के बाद भी हमारे बैंक अकाउंट में पैसे नहीं आए. जब हमने पेटीएम के कस्टमर केयर से बात की तो उन्होंने बताया कि इस तरह की कोई ट्रांजैक्शन नहीं की गई है. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला, जिसमें उन्हें दो संदिग्ध आरोपी दिखाई दिए.

ये भी जाने- गैस चेंबर में तब्दील हुआ अंबाला, लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी

पुलिस ने आरोपियों से बरामद की दो सोने की अंगूठी

इसके बाद पुलिस ने उन दोनों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने 2 नवंबर को मनीमाजरा में रेलवे ट्रैक के पास से इन दोनों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने इन दोनों के पास से सोने की दो अंगूठियां भी बरामद की है.

आरोपियों से पूछताछ जारी

पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने पेटीएम का एक नकली मैसेज बना रखा था और जब वे किसी दुकान से गहने खरीदते थे, तो दुकानदार को वही नकली मैसेज दिखा कर वहां से निकल जाते थे. एसपी ने कहा कि आरोपी मनप्रीत पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है चंडीगढ़ में मनप्रीत के खिलाफ ठगी के चार मामले पहले भी दर्ज हैं. पुलिस ने कहा है कि आरोपियों से पुछताछ जारी है ताकि कई और खुलासे किये जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details