चंडीगढ़:चंडीगढ़ में चोरी की वारदातों लगातार इजाफा हो रहा है. पुलिस ने मोबाइल चोरी, स्नैचिंग और घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. चंडीगढ़ पुलिस ने चोर गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के जिला शामली के 21 वर्षीय अमन खान और 18 वर्षीय श्रवण खान के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने 2 शातिर चोरों को दबोचा, 20 लाख कैश और भारी मात्रा में गहने बरामद
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ट्राइसिटी में अपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. जिनमें से दो मोबाइल फोन के संबंध में मलोया थाना पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. वहीं, बाकी 18 मोबाइल फोन को भी पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, स्नैचिंग का पहला मामला मलोया थाना पुलिस ने बीते 30 जनवरी को दर्ज किया था. शिकायतकर्ता डड्डूमाजरा कॉलोनी की मुस्कान नामक लड़की थी. वीटा बूथ, सेक्टर 38 वेस्ट के पास दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए थे. वहीं, दूसरा मामला मलोया थाना पुलिस ने 6 जून को दर्ज किया था.
जिसमें मलोया गांव निवासी लवप्रीत सिंह का मोबाइल फोन राधा कृष्ण मंदिर मलोया के पास से दो मोटरसाइकिल सवार बदमाश छीन कर फरार हो गए थे. अपराध शाखा को गुप्त जानकारी मिली थी कि आरोपी चोरी किए मोबाइल फोन बेचने के लिए मलोया में घूम रहे हैं. जिसके चलते पुलिस ने बाबा खेड़ा मंदिर के पास नाका लगाकर इन दोनों को गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक, आरोपियों ने शुरुआती पूछताछ में बताया है कि वह मोटरसाइकिल चोरी कर इस प्रकार के अपराधों को अंजाम दिया करते थे. इसके बाद चोरी की मोटरसाइकिल लावारिस हालत में छोड़कर फरार हो जाते थे. चोरी और स्नैचिंग के मोबाइल फोन यह लेबर क्लास को सस्ते दाम पर दे देते थे. ताकि प्राप्त धनराशि से नशा खरीद सकें. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने 100 से ज्यादा मोबाइल फोन चोरी किए थे. आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी.
ये भी पढ़ें:Rewari Crime News: 7 लाख रुपये की लूट का मामला निकला फर्जी, लड़की ने अपने नशेड़ी ब्वॉयफ्रेंड को दिए थे 5 लाख