चंडीगढ़: चंडीगढ़ पुलिस ने चंडीगढ़ में नाकों की संख्या बढ़ा दी है और हर आने-जाने वाले से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि प्रशासन ने जरूरी सेवाओं और जरूरी वस्तुओं की सप्लाई करने वाले लोगों के लिए पास जारी किए हैं, इसलिए उन लोगों को आने-जाने की इजाजत है. इसके अलावा दूसरे सभी लोगों को नाके से गुजरने नहीं दिया जा रहा है.
बता दें कि आज पूरे देश में लॉकडाउन का नौवां दिन है. बढ़ते दिनों के साथ लॉकडाउन पर पुलिस की सख्ती भी बढ़ती जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने चंडीगढ़ में लॉकडाउन को लेकर जायजा लिया और पाया कि पुलिस ने चंडीगढ़ में नाकों की संख्या बढ़ा दी है. साथ ही पुलिस अब और सख्ती से लोगों से पूछताछ कर रही है.