चंडीगढ़: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान लोगों को परेशानी ना हो साथ ही जश्न के दौरान शरारती तत्व और हुड़दंगबाद खलल ना डालें इसको लेकर चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दरअसल ट्राईसिटी होने के चलते न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर शहर में काफी भीड़ रहती है. ऐसे में आम लोगों को भारी परेशानी की सामना करना पड़ता है.
रात 12 बजे तक खुले रहेंगे रेस्टोरेंट: चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर 31 दिसंबर की रात 12:00 बजे तक ही रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. उसके बाद सभी रेस्टोरेंट को बंद करने के आदेश दिए गए हैं. इस दौरान अगर कोई भी रेस्टोरेंट खुला मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि 31 दिसंबर की रात एसएसपी खुद फील्ड में रहेंगी. इसके साथ ही सभी पुलिस ऑफिसर को भी फील्ड में तैनात किया जाएगा. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी जगह-जगह पर नाके पर तैनात रहेंगे.
2023 में 17 गैंगस्टर गिरफ्तार: शनिवार, 30 दिसंबर को चंडीगढ़ की एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि साल 2023 में अपराधियों और अपराधों पर नकेल कसने की कोशिश की गई. 2023 में 17 गैंगस्टर को गिरफ्तार किया गया. वहीं, कमांड कंट्रोल के तहत चलने वाले सीसीटीवी कैमरा की मदद से 410 मामले निपटाए गए. एसएसपी ने कहा कि इस साल चोरी, स्नैचिंग, मिसिंग और चीटिंग जैसे मामले बढ़े हैं.