चंडीगढ़: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया जाएगा. योग दिवस को लेकर चंडीगढ़ पीजीआई के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ विभाग, कम्युनिटी मेडिसिन विभाग और सेंटर फॉर बॉडी एंड माइंड की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें योग गुरु लोगों को ऑनलाइन माध्यम से योग की शिक्षा देंगे. ये कार्यक्रम 14 जून से 21 जून तक किया जाएगा.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि आज कल कई तरह की बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. ऐसे में लोगों को योग के माध्यम से इन बीमारियों से बचने का रास्ता दिखाया जाए. चंडीगढ़ पीजीआई का ये कार्यक्रम सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और यूट्यूब पर लाइव चलाया जाएगा. जिसके माध्यम से लोग इस कार्यक्रम के साथ जुड़ सकते हैं. स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के प्रोफेसर सोनू गोयल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मोटो 'Yoga hi BP bye' रखा गया है.
ये भी पढ़ें-International Yoga Day: हरियाणा में 1100 जगहों पर होंगे कार्यक्रम, पतंजलि के ट्रेनर सिखाएंगे योग