चंडीगढ़: पीजीआई चंडीगढ़ में पिछले दिनों गायनी वार्ड में दाखिल एक महिला को फर्जी नर्स बनकर आई अज्ञात युवती ने द्वारा इंजेक्शन लगाने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिला है. इस मामले में चंडीगढ़ सेक्टर- 11 थाना पुलिस ने मंगलवार, 21 नवंबर को आरोपी महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और वह अभी पीजीआई में आईसीयू में भर्ती है. जहां वह जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है. इस मामले में महिला के ससुराल पक्ष की ओर शिकायत होने के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई थी.
क्या है पूरा मामला?: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला ने 2022 में लव मैरिज की थी. महिला मोहाली के बनूर गांव की रहने वाली है. उसने अपनी मर्जी से किसी और समुदाय के लड़के के साथ शादी की थी. जिसके चलते उसके परिवार की ओर से शादी का विरोध किया जा रहा था. 24 वर्षीय महिला ने 3 नवंबर को एक बच्चे को जन्म दिया था. लेकिन, किडनी में तकलीफ होने के चलते बनूड़ के अस्पताल ने उसे पीजीआई के लिए रेफर कर दिया था. इसके बाद से वह नेहरू अस्पताल की तीसरी मंजिल में गायनी वार्ड में भर्ती हुई थी. महिला को जान से मारने के लिए लिए उसे इंजेक्शन दिया गया था. ऑनर किलिंग का मामला मानते हुए पुलिस जांच में जुटी थी.
फर्जी नर्स बनकर आई थी आरोपी आरोपी महिला: वहीं, 15 नवंबर को जब महिला अपनी ननद के साथ पेशेंट वार्ड में थी तो एक अज्ञात महिला (ड्रेस लाल रंग का कुर्ता और नीले रंग की जींस) ने कहा कि यह इंजेक्शन किडनी वाले डॉक्टर ने बताया है यह कहते हुए मरीज को इंजेक्शन लगा दिया. इसके बाद पीड़ित महिला की ननद को शक हुआ कि यह आरोपी महिला नर्स नहीं है. इंजेक्शन लगाने के बाद जब पीड़ित महिला की ननद आरोपी महिला से कुछ पूछने के बहाने पहुंची तो फर्जी नर्स बनकर आई महिला जल्दबाजी में वार्ड से निकल गई. उसके कुछ ही मिनट बाद मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी. इसके बाद उसे आईसीयू में भर्ती करवाया गया.