चंडीगढ़:पीजीआई चिकित्सा के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. इसी कड़ी में चंडीगढ़ पीजीआई ने एक नया इतिहास रचा है. चंडीगढ़ पीजीआई लगातार चौथे साल देश का ऐसा अस्पताल बना है जिसमें सबसे ज्यादा कैडेवर ऑर्गन ट्रांसप्लांट किए गए हों. इस मौके पर हमने चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर डॉ. जगतराम से खास बातचीत की.
प्रोफेसर डॉ. जगत राम ने कहा कि पीजीआई की इस सफलता पर उन्हें बेहद गर्व है. इसके लिए भी वो पूरी टीम को बधाई देते हैं, क्योंकि टीम में शामिल सभी हेल्थ वर्कर्स और डॉक्टर्स की मेहनत का नतीजा है कि पीजीआई को लगातार चौथे साल ये सम्मान प्राप्त हुआ है. हालांकि इस साल कोविड की वजह से पीजीआई में पहले के मुकाबले काफी कम ट्रांसप्लांट हुए हैं, लेकिन फिर भी टीम ने बेहतरीन काम किया. हाल ही में एक बच्चे के दिल का सफल ट्रांसप्लांट भी किया गया.
ट्रांसप्लांट के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ट्रांसप्लांट दो तरह के होते हैं. एक होता है कैडेवर ट्रांसप्लांट और दूसरा होता है लाइव ट्रांसप्लांट. लाइव ऑर्गन ट्रांसप्लांट सर्जरी वो होती है जब किसी मरीज को किसी अंग की जरूरत होती है और उसका कोई परिवार का सदस्य या रिश्तेदार उसे अंगदान करता है. इसमें सबसे ज्यादा किडनी ट्रांसप्लांट होते हैं और कई केसों में लिवर ट्रांसप्लांट भी किया जाता है.