चंडीगढ़:कोरोना को लेकर केंद्र और राज्य सरकारें लोगों को लगातार जागरूक करने की कोशिश कर रही हैं. वहीं लोग भी सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं, ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जाए. ऐसे में छोटे बच्चों को भी इसके बारे में जानकारी देना बेहद जरूरी है. छोटे बच्चों को इसके बारे में जागरूक करना थोड़ा कठिन है, क्योंकि उन्हें कोरोना से जुड़ी तकनीकी बातों को समझाना मुश्किल हो सकता है और बच्चे भी तकनीकी बातों को अच्छे तरीके से नहीं समझ सकते हैं. ऐसे में बच्चों को कोरोना के बारे में जानकादी देने के लिए 'बच्चे, वायु और कोरोना' नाम की कॉमिक बुक बनाई गई है.
चंडीगढ़ पीजीआई के डॉ. रविंद्र खैवाल ने बच्चों के लिए 'बच्चे, वायु और कोरोना' नाम से ये कॉमिक बुक बनाई है. इस कॉमिक बुक में कुछ कार्टून कैरेक्टर के सहारे कोरोना के बारे में सारी जानकारी दी गई है. ये कॉमिक बेहद आसान भाषा में खासतौर पर बच्चों के लिए छापी गई है, ताकि बच्चे कार्टून के रूप में कोरोना के खतरे को जान सके और उससे बचने के तरीकों को भी अपना सके.
इस कॉमिक बुक में बताया गया है कि कोरोना वायरस क्या है, ये कैसे फैलता है और इसे फैलने से कैसे रोका जा सकता है. इसमें बच्चों को कोरोना से बचने के कई उपाय बताए गए हैं. जैसे बच्चे मास्क पहनें, अपने हाथ अच्छी तरह से धोएं, लोगों से दूरी बनाकर रखें. सभी बातों को एक कहानी के तौर पर बताने की कोशिश की गई है , ताकि बच्चे खेल-खेल में इन सब बातों को सीख जाएं.