चंडीगढ़: पीजीआई में 35 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस समरोह में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. कार्यक्रम में पीजीआई के डायरेक्टर डॉक्टर जगत राम भी मौजूद रहे. नड्डा ने मेडिकल की पढ़ाई पूरी कर चुके 1886 स्टूडेंट्स को डिग्रियां बांटी.
चंडीगढ़ पीजीआई में मनाया गया 35वां दीक्षांत समारोह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मुख्य रहे मुख्यअतिथि - latest news
शनिवार को चंडीगढ़ पीजीआई में 35 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि बतौर केंद्रीय स्वास्थ्य जेपी नड्डा ने शिरकत की.
नड्डा ने भावी डॉक्टरों को संबोधित करते हुए कहा कि पीजीआई में ज्यादा मरीज आने की वजह से डॉक्टर्स पर काम का भार बढ़ जाता है. जिसके चलते सारंगपुर में बनने वाले ब्लॉक की मंत्रालय से बात कर जल्द काम शुरू किया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि 15 हजार के करीब हेल्थ सेंटर को भी अत्याधुनिक किया जा चुका है. उन्होंने मोदी सरकार की स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियां बताई है. वहीं पीजीआई के डायरेक्टर प्रो जगत राम ने इस मौके ओर पीजीआई में किये गए कार्यो का ब्यौरा जेपी नड्डा को सौपा. आपको बता दें कि ये दीक्षांत समारोह 4 फरवरी को होने वाला था लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के न आने के चलते इसे रद्द कर दिया गया था.