हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ पीजीआई लगातार चौथे साल बना देश का दूसरा सबसे बेहतरीन चिकित्सा संस्थान - चंडीगढ़ पीजीआई रैंक

लगातार चौथे साल चंडीगढ़ पीजीआई को देश का दूसरा सबसे बेहतरीन चिकित्सा संस्थान (Chandigarh PGI second best medical institute) चुना गया है.

Chandigarh PGI second best medical institute
Chandigarh PGI second best medical institute

By

Published : Sep 9, 2021, 10:25 PM IST

चंडीगढ़: पीजीआई (Chandigarh PGI) को लगातार चौथे साल देश का दूसरा सबसे बेहतरीन चिकित्सा संस्थान (Chandigarh PGI second best medical institute) चुना गया है. पहले स्थान पर दिल्ली एम्स रहा और तीसरा स्थान पर सीएमसी वेल्लोर को मिला है. इस मौके पर ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत के दौरान चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक प्रोफेसर जगतराम ने कहा कि पीजीआई को देशभर में दूसरा स्थान मिलना हम सब के लिए बेहद गर्व की बात है.

उन्होंने कहा कि पीजीआई लगातार तरक्की कर रहा है. इस बार पीजीआई को सभी पैरामीटर को मिलाकर 82.62 अंक मिले हैं. जबकि पिछले साल पीजीआई को 80 अंक मिले थे. यानी इस बार 2.6 अंक ज्यादा है. इस उपलब्धि के लिए उन्होंने पीजीआई के पूरे स्टाफ को बधाई दी. प्रोफेसर जगतराम ने बताया कि रैंक के लिए बहुत से पैरामीटर देखे जाते हैं. जैसे टीचिंग, लर्निंग एंड रिसोर्स, रिसर्च, प्रोफेशनल प्रैक्टिस, ग्रेजुएशन आउटकम आदी.

चंडीगढ़ पीजीआई लगातार चौथे साल बना देश का दूसरा सबसे बेहतरीन चिकित्सा संस्थान

उन्होंने कहा कि पीजीआई ने पिछले कुछ समय में डॉक्टर तैयार करने के लिए कई नए कोर्सेज भी शुरू किए हैं. जिसका उनको फायदा मिला. इसके अलावा चंडीगढ़ अपने विभागों की संख्या भी लगातार बढ़ा रहा है. पीजीआई कई नए सेंटर भी बना रहा है. पीजीआई में 250 बेड का नया अस्पताल तैयार हो चुका है. इसके अलावा पीजीआई में न्यूरोलॉजी, सेंटर मदर एंड चाइल्ड केयर सेंटर, सेटेलाइट सेंटर संगरूर, सेटेलाइट सेंटर फिरोजपुर और सैटलाइट सेंटर उना भी जल्दी तैयार हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: गुरुवार को मिले 13 नए केस, नहीं हुई कोई मौत

चंडीगढ़ पीजीआई के निदेशक ने बताया कि हमने चंडीगढ़ प्रशासन से करीब 50 एकड़ जमीन ली है. जिस पर ट्रॉमा सेंटर, ओपीडी स्क्रीनिंग सेंटर, कैंसर सेंटर, ब्लड ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन सेंटर, एंडोक्रोनोलॉजी सेंटर आदि बनाए जाएंगे. चंडीगढ़ पीजीआई लगभग 60 साल पुराना संस्थान है. जो लगातार आगे बढ़ रहा है. इन 60 सालों में पीजीआई में रिसर्च, मरीजों का इलाज और तकनीकों में काफी महारत हासिल कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details