हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़ के चंद्रमुखी शर्मा फीबा के अपील पैनल में जज के तौर पर चुने गए - haryana news

चंद्रमुखी शर्मा को फीबा के अपील पैनल में जज के तौर पर चुना गया है. चंद्रमुखी शर्मा इस पद पर चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं. चंद्रमुखी शर्मा चंडीगढ़ के रहने वाले है.

चंद्रमुखी शर्मा

By

Published : Oct 4, 2019, 11:27 PM IST

चंडीगढ़: चंद्रमुखी शर्मा को फीबा अर्थात इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन के अपील पैनल में जज के तौर पर चुना गया है. चंद्रमुखी शर्मा इस पद पर चुने वाले चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं. चंद्रमुखी शर्मा चंडीगढ़ के रहने वाले है.

आपको बता दें कि चंद्रमुखी शर्मा बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया महासचिव के पद पर भी कार्यरत है. चंद्रमुखी शर्मा ने कहा की इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन की स्थापना करीब 1935 के आसपास हुई थी. तब से लेकर आज तक इस फेडरेशन में किसी भी भारतीय को नहीं चुना गया था.

ये भी जाने- तेज बहादुर यादव ने किया सीएम मनोहर लाल खट्टर के खिलाफ नामांकन

कुल सात सदस्य होंगे

चंद्रमुखी शर्मा फेडरेशन की अपील पैनल में जज के तौर पर चुने गए हैं. वह इस संस्था में चुने जाने वाले पहले भारतीय हैं. अपने काम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनके पैनल में कुल 7 सदस्य हैं. जो फेडरेशन की पूरी दुनिया में होने वाले कानूनी मामलों को देखेंगे. क्योंकि इंटरनेशनल बास्केट बॉल फेडरेशन एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है और विभिन्न देशों में कई तरह के मामले सामने आते रहते हैं. अब उनका पैनल इन सभी मामलों को देखेगा और उनका निपटारा करेगा.

चंडीगढ़ के चंद्रमुखी शर्मा फीबा के अपील पैनल में जज के तौर पर चुना गए, देखें वीडियो

'चंडीगढ़ में नहीं है सही इन्फ्रास्ट्रक्चर'

चंडीगढ़ में बास्केटबॉल की स्थिति के बारे में बात करते हुए चंद्रमुखी शर्मा ने कहा की घरेलू स्तर पर चंडीगढ़ में बास्केटबॉल के लिए सुविधाएं तो है, लेकिन अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात की जाए तो चंडीगढ़ उसके लिए बिल्कुल भी तैयार नहीं है. क्योंकि चंडीगढ़ में एक भी बास्केटबॉल कोर्ट ऐसा नहीं है, जिसमें कोई बड़े स्तर की प्रतियोगिता करवाई जा सके. ना तो यहां पर एसी हॉल है न ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की वुडन फ्लोरिंग का इंतजाम है.

सुविधाएं न होने के कारण इसका नुकसान यह है कि जितनी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं होती हैं. उन्हें दक्षिण भारत में आयोजित करवाया जाता है. अभी भी हमें अच्छे लेवल के इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details