हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चंडीगढ़: राशन लेने के लिए कोरोना गाइडलाइंस को भूले लोग, प्रशासन के सामने नियमों की उड़ाई धज्जियां - चंडीगढ़ अटावा राशन वितरण कार्यक्रम

चंडीगढ़ के अटावा इलाके में प्रशासनिक अधिकारियों के सामने ही लोगों द्वारा कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाई गई लेकिन उन्हें समझाने वाला कोई नहीं था. लोगों की इतनी भीड़ देखकर लग रहा था की इन्हें कोरोना वायरस का डर बिल्कुल खत्म हो चुका है.

chandigarh people violating Corona Guidelines
चंडीगढ़: राशन लेने के लिए कोरोना गाइडलाइंस को भूले लोग, प्रशासन के सामने नियमों की उड़ाई धज्जियां

By

Published : Jun 3, 2021, 10:09 PM IST

चंडीगढ़: शहर के अटावा इलाके में प्रशासन द्वारा ही कोरोना गाइडलाइंस (Corona Guidelines) की धज्जियां उड़ाई जा रही है. दरअसल इस इलाके में प्रशासन की तरफ से गरीब परिवारों को राशन बांटा जा रहा था लेकिन इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई और कोई भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करता नहीं दिखाई दिया.

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि कैसे राशन वितरण के समय लोगों की भीड़ जमा है और सोशल डिस्टेंस(Social Distance) की धज्जियां उड़ाई जा रही है और कई लोगों ने तो मास्क तक नहीं लगा रखा है. वहीं प्रशासनित अधिकारियों द्वारा भी इन सब बातों को नजर अंदाज किया जा रहा था.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ की सब्जी मंडी में Corona Guidelines को भूले लोग, नियमों की जमकर उड़ाई गई धज्जियां

हालांकि इतनी भीड़ को सिर्फ 2 या 3 अधिकारी नियंत्रण में नहीं कर सकते, लेकिन इस तरह की जगहों पर पुलिसकर्मियों का होना भी जरूरी है ताकि इस तरह की योजनाओं के दौरान निर्देशों का पालन करवाया जा सके. जिस तरह से लोगों की भीड़ राशन लेने के लिए उमड़ी थी उसे देखकर यही लगता है कि प्रशासन बेपरवाह हो चुका है और पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों से कोई सबक नहीं लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details