चंडीगढ: ईटीवी भारत हरियाणा की टीम मेरा वोट, मेरा अधिकार मुहिम के तहत प्रदेशभर के मतदाताओं से उनकी प्रतिक्रियाएं साझा कर रही है. चंडीगढ़ के मतदाता मतदान को लेकर काफी सजग दिखाई दे रहे हैं. हमारी टीम ने लोगों से चुनाव के बारे में बात की तो उन्होंने सिर्फ विकास के नाम पर वोट देने की बात की.
चंडीगढ़ की जनता इन बड़े मुद्दों पर करेगी मतदान, देखिए खास रिपोर्ट - मतदाता
मतदाताओं का कहना है कि इस बार हम किसी पार्टी को नहीं बल्कि नेता को देकर मतदान करेंगे. लोगों ने चंडीगढ की कई समस्याओं के बारे में बताया. जैसे चंडीगढ में शिक्षा बहुत महंगी है. वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत खराब है. कुछ कहना था चंडीगढ में नशे और बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है.
लोगों का कहना है कि इस बार हम किसी पार्टी को नहीं बल्कि नेता को देकर मतदान करेंगे. लोगों ने चंडीगढ की कई समस्याओं के बारे में बताया. जैसे चंडीगढ में शिक्षा बहुत महंगी है वहीं सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत खराब है. कुछ कहना था चंडीगढ में नशे और बेरोजगारी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है, लेकिन किसी भी सरकार में इस समस्या का समाधान नहीं किया.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि चंडीगढ में ट्रैफिक की समस्या बहुत बढ़ गई है जिसे सड़कों पर हमेशा जाम लगा रहता है. वहीं चंडीगढ की आबोहवा भी खराब हो चली है. मगर इस और भी किसी का ध्यान नहीं है. कई लोगों ने चंडीगढ में सब रेलवे स्टेशन बढ़ाने की मांग की. इसके अलावा भी चंडीगढ़ वासियों को अपने प्रतिनिधी से काफी उम्मीदें हैं, देखिए हमारी खास रिपोर्ट 'मेरा वोट-मेरा अधिकार'-