चंडीगढ़: बुधवार को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में एनएसयूआई के छात्रों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए विरोध मार्च निकाला. इस प्रदर्शन में एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन भी शामिल हुए.
एनएसयूआई छात्रों ने निकाला मार्च
इस मौके पर हमने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने कहा कि सरकार देश में नागरिकता बिल को लेकर अपनी तानाशाही साबित कर चुकी है, लेकिन ये एक लोकतांत्रिक देश है और यहां पर किसी की तानाशाही नहीं चलेगी.
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सड़क पर उतरी NSUI, देखें वीडियो मोदी का हिटलर जैसा बर्ताव!
मोदी देश की जनता के साथ इस तरह से बर्ताव कर रहे हैं जैसे जर्मनी में हिटलर ने किया था. भारत में उनकी तानाशाही को चलने नहीं दिया जाएगा. इस देश पर हर धर्म के लोगों का अधिकार है. इसके अलावा उन्होंने की सरकार ने पूरे देश को एक ऐसे बिल में उलझा कर रख दिया है, जिसकी जरूरत नहीं थी. इससे सरकार की मंशा साफ हो गई है.
ये भी पढ़ें- सक्षम युवा योजना से नहीं पूरी हो रही उम्मीदें, सभी शिक्षित बेरोजगारों को फायदा नही
सरकार ने भटकाया मुद्दा
सरकार देश की जनता को दूसरे मुद्दों से हटाना चाहती है. इस समय देश में नागरिकता का बिल की नहीं बल्कि महंगाई बेरोजगारी और गरीबी को दूर करने की जरूरत है, लेकिन सरकार ने इन सभी मुद्दों से ध्यान हटाकर लोगों का ध्यान नागरिकता संसोधन कानून की ओर कर दिया है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. सरकार को देश में फैली बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें:- बजट 2020: महिलाओं को वित्त मंत्री से बड़ी आस, मांगा महंगाई का समाधान